Cryptocurrency Prices 03 October 2021: अक्टूबर महीने की शुरुआत के बाद क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. लेकिन, आज  03 अक्टूबर 2021 यानी रविवार के दिन ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में 1.29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा रही है और यह 157.19 लाख करोड़ पर ट्रेड कर रहा है. वहीं टोटल क्रिप्टो मार्केट Volume पिछले 24 घंटों में 7,24,397  करोड़ तक पहुंच गया है और इसमें 16.80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.


वहीं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में पिछले 24 घंटो में मामूली बढ़त दर्ज की जा रही है. अब इसमें 0.39 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज देखी गई है और इसका मार्केट प्राइस 36,69,001 लाख रुपए तक पहुंच गया है. इसका क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में करीब 42.27 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.


वहीं Binance Coin में  2.57 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है और यह 32,916 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. Tether में 0.39 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है और यह 77.19 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. वहीं Polkadot क्रिप्टोकरेंसी में 0.81 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है और यह 2,480 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.


वहीं Ether क्रिप्टोकरेंसी में 4.08  प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 2,63,370.5 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.  इसके अलावा XRP में 1.37 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 80.2517 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. Cardano में  1 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है और यह 173.5085 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. गौरतलब है कि चीन के क्रिप्टोकरेंसी डिजिटल करेंसी को गैरकानूनी घोषित करने के बाद इसमें उथल पुथल देखी जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: दिल्ली में फिर महंगा हुआ तेल, कई शहरों में 100 रुपये ऊपर बिक रहा डीजल, जानें क्या हैं नई दरें


HDFC Credit Card: RBI का बैन हटने के बाद HDFC बैंक ने एक महीने में बनाए रिकॉर्ड 4 लाख नए क्रेडिट कार्ड कस्टमर