Cryptocurrency Prices 16 September 2021: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में उछाल का दौर जारी, Cardano में 3% से अधिक की बढ़त
वहीं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में पिछले कुछ दिनों से बढ़त दर्ज की जा रही थी. बता दें कि इसमें पिछले 24 घंटों में इसमें 1.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
![Cryptocurrency Prices 16 September 2021: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में उछाल का दौर जारी, Cardano में 3% से अधिक की बढ़त Know about the Cryptocurrency Prices 16 September 2021 Cryptocurrency Prices 16 September 2021: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में उछाल का दौर जारी, Cardano में 3% से अधिक की बढ़त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/1af746f57f53a49f0496b2f44b6a3641_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cryptocurrency Prices 16 September 2021: लगातार ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट के दौर के बाद आज मार्केट में कुछ तेजी देखने को मिली है. 16 सितंबर यानी गुरुवार 2021 को ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट बढ़ोतरी देखने को मिला है और यह 2.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2.18 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. वहीं Ethereum की बात करें तो यह 3,500 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा है और यह पिछले सात दिनों में 3 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है.
वहीं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में पिछले कुछ दिनों से बढ़त दर्ज की जा रही थी. बता दें कि इसमें पिछले 24 घंटों में इसमें 1.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इसका मार्केट प्राइस 47,971.04 तक पहुंच गया है. पिछले महीने बिटकॉइन में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी और यह 50 हजार डॉलर से ऊपर Trade कर रहा था. लेकिन, पिछले कुछ दिनों की गिरावट के बाद इसमें फिर से तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि अप्रैल के महीने में यह 65,000 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा था.
वहीं Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी में 2.02 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह 0.25 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा Ether में 5.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 3,592.08 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. Cardano में 3.37 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है और यह 2.47 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.
वहीं Binance Coin में 4.00 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है और यह 428.99 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. Polkadot में 2.07 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह 36.16 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं Solana क्रिप्टोकरेंसी में 3.47 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 155.11 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
लोगों पर बढ़ा कर्ज का बोझ, 2020-21 की पहली तिमाही में 73.59 लाख करोड़ के मुकाबले अब 75 लाख करोड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)