Cryptocurrency Prices Today 15 September 2021: लगातार ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट के दौर के बाद आज मार्केट में कुछ तेजी देखने को मिली है. 15 सितंबर 2021 यानी बुधवार के दिन ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट बढ़ोत्तरी देखने को मिला है और यह 2.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2.12 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है. वहीं Total crypto market volume की बात करें तो यह 111.82 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है और इसमें 19.93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.


वहीं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में पिछले कुछ दिनों से बढ़त दर्ज की जा रही थी. बता दें कि इसमें पिछले 24 घंटों में इसमें 0.48 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इसका मार्केट प्राइस 47,104.45 तक पहुंच गया है. पिछले हफ्ते बिटकॉइन में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी और यह 50 हजार डॉलर से ऊपर Trade कर रहा था. लेकिन, पिछले कुछ दिनों की गिरावट के बाद इसमें फिर से तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि अप्रैल के महीने में यह 65,000 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा था.


वहीं Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी में 1.63  प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है और यह 0.24 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.  इसके अलावा Ether में 2.88 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है और यह 3,404.52 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. Cardano में  0.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह 2.39 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.


वहीं Binance Coin में 2.81 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है और यह 412.02 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. Polkadot में 6.36 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है और यह 36.70 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं Solana क्रिप्टोकरेंसी में 5.68 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 157.94 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.


ये भी पढ़ें-


Income Tax in Gold Investment: सोने में निवेश के चारों तरीकों पर देना होगा इनकम टैक्स, जानें कितना लगेगा कर


UPI and PayNow Link: भारत-सिंगापुर ने UPI और PayNow लिंक किया, दोनों देशों के बीच फास्ट पेमेंट की सुविधा होगी