Explainer: RBI के 'डिजिटल रुपया' से कैसे बदलेगी देश में डिजिटल करेंसी की सूरत, पूरी जानकारी यहां लें
RBI Digital Currency or CBDC: आरबीआई अपनी डिजिटल करेंसी लाएगा और इसे देश में लीगल टेंडर के रूप में मान्यता प्राप्त होगी. आपके मन में भी देश की आधिकारिक डिजिटल करेंसी के लिए सवाल होंगे तो यहां पढ़ें.
![Explainer: RBI के 'डिजिटल रुपया' से कैसे बदलेगी देश में डिजिटल करेंसी की सूरत, पूरी जानकारी यहां लें RBI Digital Currency will change way of digital transections in India, get details here Explainer: RBI के 'डिजिटल रुपया' से कैसे बदलेगी देश में डिजिटल करेंसी की सूरत, पूरी जानकारी यहां लें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/03/08892c3a251c1d040d1740130330f55e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RBI Digital Currency: इस 1 फरवरी को आम बजट 2022-23 में वित्त मंत्री ने आधिकारिक तौर पर एलान कर दिया कि देश का केंद्रीय बैंक आरबीआई अपनी डिजिटल करेंसी लाएगी. इसे सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के तौर पर जाना जाएगा. यहां पर आप इस करेंसी से जुड़े सभी तरह के सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं.
कब लॉन्च होगा आरबीआई का डिजिटल रुपया
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया वित्त वर्ष 22-23 की शुरुआत यानी 1 अप्रैल 2022 से इसको लॉन्च कर सकता है. अभी तक भारत जितने किसी बड़े देश ने अपनी आधिकारिक डिजिटल करेंसी लॉन्च नहीं की है तो भारत ऐसा करने वाला पहला बड़ा देश बन जाएगा. ये करेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी.
CBDC की खास बातें
सेंटल बैंक डिजिटल करेंसी यानी (CBDC) एक ऐसी लीगल टेंडर होगी जिसे हम देख या छू तो नहीं सकते लेकिन ये पूरी तरह से आधिकारिक और वैध होगी. ये आम करेंसी की तरह लेन-देन में यूज की जा सकेगी लेकिन इसे फिजिकल नहीं डिजिटल मोड में उपयोग किया जा सकेगा. देश में ट्रांजेक्शन के लिए ये डिजिटल करेंसी पूरी तरह मान्यता प्राप्त होगी और इसे डिजिटल वॉलेट में रखा जा सकेगा और वहीं से पेमेंट, बिल डिपॉजिट, ऑनलाइन शॉपिंग जैसी चीजें की जा सकेंगी. ये नोट की तरह जेब में तो नहीं आ पाएगा लेकिन नोट की जगह बदला जा सकेगा. उदाहरण के लिए आप भारतीय करेंसी नोट देकर CBDC एक्सचेंज कर सकेंगे या CBDC देकर नोट ले सकेंगे.
ये अन्य वर्चुअल करेंसी से कैसे अलग होगी?
भारतीय रिजर्व बैंक की CBDC एक लीगल टेंडर होगी जबकि अन्य वर्चुअल करेंसी या क्रिप्टोकरेंसी देश में लीगल टेंडर नहीं हैं लिहाजा वो जोखिम वाले ऐसेट हैं. आरबीआई का डिजिटल रुपया बिना जोखिम के देश के हरेक हिस्से में ट्रांजेक्शन, खरीदारी, बिल पेमेंट के लिए यूज किया जा सकेगा. ये बिटकॉइन, इथेरियम से अलग होंगी जिनके दाम निजी तौर पर संचालित या घटाए-बढ़ाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)