(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस कंपनी में 2020 तक एक हजार इंडियंस को मिलेगी नौकरी
अगर आप भी MNC यानि मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.
नई दिल्लीः अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी सीएसएस कॉरपोरेशन भारत में जल्द ही अपने कारोबार का विस्तार करने जा रही है और इसी के चलते वो अगले साल तक यानि 2020 तक तकरीबन 1,000 लोगों को नौकरी देने की योजना बना रही है.
एनालिसिस, ऑटोमेशन और क्लाउड कंसल्टिंग सर्विस देने वाली कंपनी में फिलहाल करीब 4,500 लोग कार्यरत हैं और कंपनी के नोएडा, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में ऑफिस हैं. लेकिन अब इन चारों जगहों पर ढेरों वेकेंसियां निकलने वाली हैं.
सीएसएस कॉरपोरेशन के मुख्य अधिकारी मनीष टंडन का कहना है कि हमारी ग्रोथ काफी अच्छी हो रही है और पिछले साल के मुकाबले हमने 25 प्रतिशत ग्रोथ हासिल की है. हम भारत में अपनी स्थिति और अधिक मजबूत करना चाहते हैं और इसी के चलते 2020 तक करीब 1,000 वेकेंसियां निकालेंगे.
आपको बता दें, इस कंपनी के नोएडा ऑफिस में अभी 100 लोग काम कर रहे हैं जिसे दोगुना करने की योजना चल रही है. वहीं हैदराबाद और बेंगलुरु में भी नए लोगों को रखा जाएगा. दुनियाभर में इस कंपनी में तकरीबन 7,000 कर्मचारी हैं जिसके अब धीरे-धीरे बढ़ने के आसार हैं.
ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.