क्यूब हाईवेज का इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (Cube Highways Infrastructure Investment Trust) बुधवार को भारतीय बाजार में लिस्ट हो गया. क्यूब हाईवेज के इस इनविट पर पहले से कनाडा की पेंशन फंड मैनेजर कंपनी ब्रिटिश कोलंबिया इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कॉरपोरेशन (BCI) और अबू धाबी की सॉवरेन इन्वेस्टमेंट फर्म मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी (Mubadala) जैसे दिग्गज ग्लोबल इन्वेस्टर्स भरोसा दिखा चुके हैं.


इनविट से जुटाए गए इतने करोड़


क्यूब हाईवेज के इनविट (Cube Highways InvIT) क्यूब हाईवे ट्रस्ट (Cube Highway Trust) ने इन्वेस्टर्स से करीब 630 मिलियन डॉलर यानी 5,225.82 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस ट्रस्ट के एंकर इन्वेस्टर्स में ब्रिटिश कोलंबिया इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कॉरपोरेशन और मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी एंकर इन्वेस्टर हैं. पहले से ऐसी खबरें चल रही थीं कि क्यू हाईवेज के प्रस्तावित इनविट में ये दोनों ग्लोबल फर्म एंकर इन्वेस्टर बन सकते हैं.


यहां होगा रकम का इस्तेमाल


इनविट से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल सड़क परियोजनाओं के कर्ज की कुछ किस्तों का भुगतान करने में किया जाएगा. इसके अलावा कुछ कर्जों का समय से पहले भुगतान करने में भी फंड का इस्तेमाल किया जा सकता है. सेबी को दी गई जानकारी के अनुसार, इनमें से करीब 3,802.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज की किस्तों को चुकाने में किया जाएगा. इस फंडरेजिंग में मौजूदा शेयरधारकों के द्वारा 1,423 करोड़ रुपये की यूनिट्स की बिक्री भी शामिल है. बची-खुची रकम का इस्तेमाल इश्यू यानी इनविट से जुड़े काम में होगा.


ये हैं मौजूदा शेयरधारक


क्यूब हाईवेज के मौजूदा शेयरधारकों में जापान हाईवेज इंटरनेशनल बीवी (Japan Highways International BV), अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (Abu Dhabi Investment Authority) और आई स्क्वेयर्ड कैपिटल (I Squared Capital) शामिल हैं.


ऐसा है इनिवट का पोर्टफोलियो


इस इनविट के पास 1,423.60 किलोमीटर की कुल लंबाई के साथ 18 टोल और एन्युइटी रोड एसेट्स का डाइवर्स पोर्टफोलियो है. इनविट के पास संपत्ति की पहली किश्त में 17 एनएचएआई टोल रोड (NHAI Toll Road) और एक एनएचएआई एन्युइटी रोड (NHAI Annuity Road) होंगी. ये रोड एसेट्स 11 राज्यों आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में स्थित हैं. इनके अलावा क्यूब हाईवे ट्रस्ट के पास सात प्रस्तावित हाईवे एसेट्स को भी एक्सेस करने के अधिकार होंगे.


महत्वपूर्ण मील का पत्थर


इस इनविट के लिए क्यूब हाईवेज फंड्स एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड ने निवेश प्रबंधक की जिम्मेदारी निभाई. कंपनी के स्वतंत्र निदेशक यू के सिन्हा ने इनविट के बारे में कहा, यह भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र और विशेष रूप से इनविट के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.


ये भी पढ़ें: एसआईपी पर बना हुआ है इन्वेस्टर्स का भरोसा, पिछले वित्त वर्ष में इतना बढ़ा कलेक्शन