इन दो बैंकों के ग्राहकों को 28 फरवरी तक लेना होगा नया IFSC कोड, नहीं तो होगी परेशानी
बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है कि ई-विजया ई-देना के IFSC कोड बंद हो जाएंगे. ये IFSC कोड 1 मार्च 2021 से बंद हो जाएंगे.
देना बैंक और विजया बैंक का कुछ समय पहले बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय कर दिया गया था. केंद्र सरकार के इस कदम के बाद इन दोनों बैंकों के ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर बन गए हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है कि ई-विजया ई-देना के IFSC कोड बंद हो जाएंगे. ये IFSC कोड 1 मार्च 2021 से बंद हो जाएंगे.
बता दें देना बैंक और विजया बैंक का 1 अप्रैल 2020 को बैंक ऑफ बड़ौदा में मर्जर हुआ था जिसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है.
Dear customers, please make a note that the e-Vijaya and e-Dena IFSC Codes are going to be discontinued from 1st March 2021. It’s easy to obtain the new IFSC codes of the e- Vijaya and Dena branches. Simply follow the steps and experience convenience. pic.twitter.com/SgqrzwHf6e
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) February 4, 2021
ऐसे प्राप्त करें नया IFSC कोड
- बैंक ने सिस्टम इंटीग्रेशन के दौरान ग्राहकों को पत्र भेजे थे.
- 1800 258 1700 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें या अपनी बैंक की शाखा में जाएं
- मैसेज करके भी नया कोड लिया जा सकता है. आपको "MIGR Last 4 digits of the old account number" लिखकर मैसेज को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8422009988 पर भेजना होगा.
- बेवसाइट पर जाएं और क्यू आर कोड स्कैन करें.
क्या होता है IFSC कोड?
- IFSC कोड 11 अंको का एक कोड होता है.
- कोड में शुरू के चार अक्षर बैंक के नाम को दर्शाते हैं.
- ऑनलाइन पेमेंट के इसका प्रयोग किया जाता है.
- इसके जरिए बैंक की किसी भी ब्रांच को ट्रैक किया जा सकता है.
- इसे आप बैंक अकाउंट और चेक बुक के जरिए पता कर सकते हैं.
- किसी बैंक के किसी एक ब्रांच का हर अकाउंट का एक ही IFSC कोड होता है.
यह भी पढ़ें: