नई दिल्लीः केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल उसे भ्रष्टाचार से जुड़ी सबसे अधिक शिकायतें रेलवे व सरकारी बैंकों के खिलाफ मिली. सालाना रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में आयोग को मिलने वाली शिकायतों में पिछले साल की तुलना में 52 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई.


संसद में हाल ही में पेश रिपोर्ट के मुताबिक आयोग को 2017 में कुल 23,609 शिकायतें मिलीं जो कि 2011 के बाद सबसे कम है. साल 2016 में आयोग को 49,847 शिकायतें मिली थीं.


इसमें कहा गया है, ज्यादातर शिकायतों के आरोप अस्पष्ट या ऐसे पाये गए जिनका सत्यापन नहीं किया जा सके. ​आयोग को राज्य सरकारों व अन्य संगठनों में काम कर रहे लोकसेवकों के खिलाफ भी अनेक शिकायतें मिलीं जो कि आयोग के अधिकार क्षेत्र में नहीं आते या प्रशासनिक प्रकृति के हैं.


रिपोर्ट में कहा गया है कि आयोग को 2015 में भ्रष्टाचार की 29,838 शिकायतें मिलीं. इससे पहले 2012 में यह संख्या 37,039 जबकि 2013 में 31,432 और 2014 में 62,362 रही.