Lottery Fraud Alert: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद से लोगों ने ऑनलाइन माध्यमों (Online Method) का बहुत ज्यादा इस्तेमाल शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया का इस्तेमाल का फायदा आजकल साइबर अपराधी (Cyber Fraud) भी उठाने लगे हैं. भारत में साइबर अपराधों (Cyber Criminals) की संख्या में पिछले कुछ सालों में काफी तेजी देखी गई है.
आजकल देश में फर्जी कॉल, मैसेज और ईमेल के जरिए फ्रॉड की घटनाओं में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. साइबर अपराधी लोगों को लाखों करोड़ों की लॉटरी का झांसा देकर लूट लेते हैं. साइबर अपराधी सरकार और पॉपुलर ब्रांड्स के नाम से लोगों को मैसेज कॉल करके लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और बाद में उन्हें ठग लेते हैं.
ऐसे में इस तरह के फ्रॉड की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने लोगों के लिए कुछ खास तरह की एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग इस तरह के जालसाजों से खुद को बचा कर रखें. भारत सरकार (Indian Government) के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने लोगों को इस मामले में जानकारी देते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'क्या आपको भी लॉटरी संबंधित संदिग्ध मैसेज, ईमेल या कॉल प्राप्त हो रहे हैं? ऐसे फर्जी लॉटरी संबधित संदेशों, कॉल और ईमेल के प्रति सावधान रहें. ये ठगों द्वारा आर्थिक धोखाधड़ी के प्रयास होते हैं. यह #PIBFacTree देखें और खुद को ठगी का शिकार होने से बचाएं.'
पीआईबी (PIB) लोगों को इस तरह किया सतर्क-
-लोगों को सतर्क करते हुए PIB ने बताया है कि आजकल भारत सरकार के नाम से कई फर्जी लॉटरी स्कैम चलाएं जा रहे हैं.
-धोखेबाजों के द्वारा लोगों को लॉटरी जीतने का कॉल, मैसेज (SMS) और ईमेल (Email) किया जाता है.
-ऐसे जालसाजों को आपनी बैंक डिटेल्स बिल्कुल भी न दें.
-इस तरह के मैसेज को इग्नोर करें और इसे तुरंत डिलीट (Message Delete) कर दें.
ये भी पढ़ें-
Tax Saving Tips: 31 मार्च से पहले कराएं 5 साल की एफडी, ब्याज के साथ मिलेगा टैक्स सेव करने का भी मौका