दिवाली नजदीक आते ही देश भर में फेस्टिव मूड जोर पकड़ चुका है. दिवाली को धन की देवी लक्ष्मी की पूजा से भी जोड़ा जाता है. धन-संपत्ति की चाह रखने वाले दिवाली के दिन लक्ष्मी की पूजा करते हैं. इस बीच दूसरी ओर शातिर अपराधियों ने आपका त्योहारी मूड खराब करने और लक्ष्मी पूजा से पहले चूना लगाने की नई तैयारियां कर ली है. ऐसे में आपको विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत है, ताकि त्योहारों के बीच आपका मजा न खराब हो जाए.
साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट की हिदायत
क्लाउडसेक के साइबर सुरक्षा के रिसर्चर्स ने एक हालिया रिपोर्ट में इस बारे में लोगों को आगाह किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि साइबर अपराधी दिवाली और पूजा शब्दों की लोकप्रियता को भुना रहे हैं. वे ऐसे डिसेप्टिव डोमेन यूज कर रहे हैं, जो लोगों को भ्रम में डाल देते हैं. वे पूजा और दिवाली जैसे डोमेन के साथ ई-कॉमर्स साइट बनाकर लोगों को टारगेट कर रहे हैं.
828 ऐसे यूनिक डोमेन की पहचान
क्लाउडसेक के रिसर्चर्स ने फेसबुक की ऐड्स लाइब्रेरी में 828 ऐसे यूनिक डोमेन की पहचान की है, जो फिशिंग एक्टिविटीज के लिए डेडिकेटेड हैं. इससे पता चलता है कि साइबर अपराधियों ने किस बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं. वे खासकर रिचार्ज और ई-कॉमर्स सेक्टर को टारगेट कर रहे हैं. इस तरह साइबर अपराधी कई वेल-इस्टेबलिश्ड एंटिटीज की छवि खराब कर रहे हैं.
ऐसे नकल बना रहे अपराधी
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि साइबर अपराधी शॉप डॉट कॉम (shop.com) की नकल कर उससे मिलता-जुलता डोमेन shoop.xyz आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे ऑरिजिनल साइट से मिलते-जुलते फीचर का भी इस्तेमाल करते हैं. इससे कई सारे भोले-भाले और अंजान लोग झांसे में आ जाते हैं और साइबर अपराधियों के जाल में फंस जाते हैं.
चीन के साथ मिला ये कनेक्शन
उनकी रिसर्च में पता चला कि साइबर अपराधी दिवाली और पूजा जैसे कीवर्ड वाले डोमेन का इस्तेमाल कर रहे हैं. दिवाली और पूजा कीवर्ड वाले कुछ डोमेन को मेगालेयर टेक्नोलॉजीज के द्वारा हांगकांग के एएसएन पर होस्ट किया गया था. एक ऐसे डोमेन को जब रिसर्चर्स ने एक्सेस किया तो उन्हें बेट 365 और एमजीएम समेत विभिन्न चाइनीज बेटिंग पेज पर रिडाइरेक्ट कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: कौन हैं भक्ति मोदी, जिन्हें मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल में मिला बड़ा काम?