देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद से डिजिटल माध्यम (Digital Mode) का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है. पिछले कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card), नेट बैंकिंग (Net Banking), यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) आदि का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में जालसाज लोग लोगों को ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का लगातार शिकार बना रहे हैं.


पिछले कुछ समय में ऑनलाइन ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. साइबर अपराधी लोगों को अलग-अलग तरह से मैसेज, कॉल आदि करते हैं और फिर बैंक डिटेल्स (Bank Details) आदि की जानकारी लेकर लोगों को चूना लगाते हैं. ऐसे में बैंक लोगों को इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए तरह-तरह के टिप्स बताते रहते हैं. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने ग्राहकों सतर्क करते हुए ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए साइबर अपराधी के ऑपरेट करने के तरीके और फिशिंग के बारे में जानकारी दी है. तो चलिए हम आपको सबसे पहले फिशिंग के बारे में बताते हैं.






जानते हैं कि फिशिंग किसे कहते हैं?
आपको बता दें कि इंटरनेट के इस्तेमाल से साइबर ठगी करने को फिशिंग कहते हैं. साइबर अपराधी लोगों से उनकी पर्सनल डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड नंबर, नेट बैंकिंग पासवर्ड (Net Banking Password), यूपीआई पिन (UPI Pin) आदि की जानकारी ले लेते हैं. इसके बाद वह आपके अकाउंट को खाली कर देते हैं. इसके अलावा आपके क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भी पैसे निकाल लेते हैं.


इस तरह रखें खुद को फिशिंग से सुरक्षित
खुद को इस तरह के साइबर अपराध से सुरक्षित रखने के लिए आप हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी अनजान व्यक्ति को जो खुद को किसी टेलिकॉम कंपनी का ऑपरेटर बता रहा हो, किसी बैंक का अधिकारी आदि बता रहा हो उन्हें अपने पर्सनल डिटेल्स (Personal Details) जैसे बैंक अकाउंट नंबर, यूपीआई पिन, नेट बैंकिंग पासवर्ड, सीवीवी नंबर आदि की जानकारी न दें. इसके अलावा किसी तरह के Whatsapp मेसेज, ईमेल लिंक पर बिना सोचे समझें क्लिक करने से बचें. किसी भी लिंक पर आपने ऊपर दी गई निजी जानकारी भूलकर भी न फिल करें. 


ये भी पढ़ें-


Home Loan लेने बाद कर्जदार की हो गई है मृत्यु, ऐसी स्थिति में परिवार को क्या करना चाहिए?


रेलवे स्टेशन के लिए निकलने से पहले चेक कर लें रद्द ट्रेनों की लिस्ट, 362 ट्रेन कैंसिल