Online Loan Fraud: कोरोना ने आम लोगों को जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया. लोगों के जीवन में कई बड़े बदलाव आए हैं जिसमें ऑनलाइन हर चीज खरीदना (Online Shopping) शामिल हो गया है. डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) के बढ़ते प्रभाव के कारण बैंकिंग व्यवस्था (Banking Transaction) अब ऑनलाइन मोड (Online Loan) में ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन, ऑनलाइन बैंकिंग (banking) सर्विसेज के अपने जोखिम है. पैसों को ज्यादा लेनदेन के कारण ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) करने वाले लोग इस सर्विस को सबसे ज्यादा अपना निशाना बना रहे हैं.


आजकल ऑनलाइन लोन लेने का चलन बहुत बढ़ गया है. बैंक और फाइनेंशियल कंपनियां (Financial Company) लोगों को जल्द और बिना किसी परेशानी के लोन देने के लिए ऑनलाइन लोन की सुविधा शुरू कर दी है. ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोग ग्राहकों को आसानी से बेवकूफ बनाकर लूट रहे हैं. इस तरह के लोन देने से पहले सावधानी रखना बहुत जरूरी है. तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे सेफ्टी टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आप ऑनलाइन आसानी से लोन ले सकते हैं. यह टिप्स हैं-


वेरिफाइड पोर्टल पर ही करें लोन के लिए अप्लाई
साइबर अपराधी आधिकारिक वेबसाइट की तरह दिखने वाली फर्जी वेबसाइट (Fraud Website)  बना लेते हैं. इसके बाद ग्राहकों को फंसाने के लिए सस्ते लोन के ऑफर्स देकर उनसे निजी जानकारी लेते हैं. फिर बैंक डिटेल्स (Bank Details) लेकर ग्राहक के अकाउंट से पैसे लूट लेते हैं. ऐसे में किसी तरह के लोन के लिए अप्लाई करने से पहले इस बात की जांच जरूर करें कि आप जिस वेबसाइट या ऐप के जरिए लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं वह आधिकारिक है या नहीं. इसके साथ ही मैसेज या ईमेल के जरिए आए लोन के ऑफर्स के लिंक पर बिना सोचें समझे कभी न क्लिक करें.


लोन के डॉक्यूमेंट अपलोड करते वक्त रखें इस बात का ख्याल
ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करते वक्त भी कंपनियां अलग-अलग तरह के कई डॉक्यूमेंट्स ग्राहकों को अपलोड करने को कहती हैं. ऐसे में इन डॉक्यूमेंट को अपलोड (Loan Documents Upload) करते वक्त आप कुछ चीजों का खास ख्याल रखें. सबसे प्रमुख हैं कि आप किसी भी पब्लिक नेटवर्क या पब्लिक सिस्टम का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.


किसी साइबर कैफे या किसी ऑफिस के सिस्टम से यह डॉक्यूमेंट शेयर न करें. ऐसे में आपके डॉक्यूमेंट गलत हाथ में लग सकते हैं और आप ठगी का शिकार हो सकते हैं. साथ ही अपने काम को पूरा करने के बाद आप ब्राउजिंग हिस्ट्री, डाउनलोड फाइल्स (Download Files) को सिस्टम से डिलीट कर दें. कोशिश करें कि अपने घर के नेटवर्क पर ही आप इस तरह के जरूरी काम करें.


ये भी पढ़ें-


PM Kisan Samman Nidhi: अपडेट करें ये जरूरी जानकारियां, इसके बिना नहीं आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त


India Ratings: फाइनेंशियल ईयर 2023 में 3.6 फीसदी रह सकता है फिस्कल डेफिसिट, जानें क्या है अनुमान?