(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cyber Fraud: सोशल मीडिया पर आने वाले डिस्काउंट के विज्ञापन से रहें सावधान! एक गलती से खाली हो सकता है अकाउंट
Cyber Fraud Social Media: आपको बता दें कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform) पर डिस्काउंट का विज्ञापन देखने के बाद आप सबसे पहले इस बात को चेक करें कि यह वेबसाइट कितनी पुरानी है.
Social Media Cyber Fraud: पिछले कुछ सालों में भारत समेत पूरी दुनिया में डिजिटलाइजेशन में काफी तेजी देखी गई है. लोग ज्यादातर अपने कामों को ऑनलाइन माध्यम से करना पसंद करते हैं. कोरोना महामारी में इंटरनेट और सोशल मीडिया पर हमारी निर्भरता और तेजी से बढ़ी है. आजकल साइबर अपराधी (Cyber Fraud) इस निर्भरता का भी फायदा उठाने लगे हैं. पिछले कुछ सालों में भारत में साइबर अपराधों (Cyber Criminals) की संख्या में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. आजकल लोग सबसे ज्यादा समय फेसबुक (Facebook), व्हाट्सएप (WhatsApp) और ट्विटर (Twitter) आदि जैसे सोशल मीडिया साइट्स पर गुजारते हैं.
ऐसे में लोगों को टारगेट करने के लिए साइबर अपराधी इन सोशल मीडिया साइट्स पर कई तरह की शॉपिंग साइट (Online Shopping Sites) में बड़े डिस्काउंट (Discount Offers) का लालच दिखाकर लोगों को लूटते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर दिखने वाले विज्ञापन और उसमें दिखने वाले डिस्काउंट ऑफर्स पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे आपको सोशल मीडिया (Social Media) पर शॉपिंग करते वक्त जरूर फॉलो करना चाहिए-
शॉपिंग वेबसाइट के बारे में लें जानकारी
आपको बता दें कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform) पर डिस्काउंट का विज्ञापन देखने के बाद आप सबसे पहले इस बात को चेक करें कि यह वेबसाइट कितनी पुरानी है. इसके साथ ही यह भी ध्यान दें कि इसकी रिटर्न पॉलिसी क्या है. अगर आपको शक लगे तो यहां से शॉपिंग करने से बचें. इसके साथ ही पहली शॉपिंग में कोशिश करें की आपको कैश ऑनलाइन डिलीवरी (Cash on Delivery) का ऑप्शन मिले. इसे आपके बैंक डिटेल्स साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के पास न पहुंच सकें.
ज्यादा डिस्काउंट ऑफर होने पर करें Cross Check
कई बार लोग ज्यादा डिस्काउंट की लालच में पड़ जाते हैं. ऐसे में साइबर अपराधी इस बात का फायदा उठाते हैं, अगर आप सोशल मीडिया पर किती तरह के प्रोडक्ट पर बहुत ज्यादा डिस्काउंट देख रहे हैं तो सबसे पहले उसे किसी अन्य साइट पर जाकर भी जरूर क्रॉस चेक करें. अगर आपको थोड़ा भी शक तो उस साइट को तुरंत बंद कर दें.
बिना सोचे समझें लिंक पर न करें क्लिक
आजकल सोशल मीडिया साइट पर आपको कई ऑफर्स के लिंक दिखते हैं. इन्हें ईमेल मैसेज के द्वारा भी लोगों को भेजा जाता है. ऐसे में इन लिंक्स पर क्लिक करने से पहले एक बार ठीक तरह से सोच लें. कई बार इस लिंक पर क्लिक करने पर साइबर अपराधी आपको सस्ते और डिस्काउंट के ऑफर्स (Discount Offers on Social Media) को देकर आपकी बैंक अकाउंट जानकारी प्राप्त कर लेते हैं. इसके बाद आपके अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं.
ये भी पढ़ें-