Cyber Fraud Prevention Tips: देश में साइबर फ्रॉड की घटनाएं तेजी से हो रही हैं. रोजाना ही कहीं ना कहीं साइबर फ्रॉड की घटनाएं सामने आती रहती हैं. रिजर्व बैंक की तरफ से लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए समय समय पर जागरुकता संदेश दिए जाते रहते हैं. इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कई बैंक अपने ग्राहकों को इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए एसएमएस, ट्वीट या अन्य माध्यमों से अलर्ट करते रहते हैं.
यहां आप जान सकते हैं कि कैसे आप इतना मजबूत पासवर्ड बनाएं कि कोई भी साइबर फ्रॉड करने वाला इसे क्रैक ना कर पाए. मजबूत पासवर्ड बनाना वो भी बैंकिंग से जुड़ी जरूरतों के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि ये मामला आपके पैसों से जुड़ा है.
बैंकिंग और अन्य फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करते समय पासवर्ड बनाएं तो ध्यान रखें-
खुद को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए अपने सभी बैंकिंग पासवर्ड को स्ट्रांग बनाएं.
किसी के साथ अपने बैंकिंग डिटेल्स न शेयर करें.
किसी तरह के लिंक पर बिना सोचे समझें न क्लिक करें.
अपने आधार और पैन कार्ड की जानकारी किसी अनजान व्यक्ति से न शेयर करें.
किसी तरह के फ्रॉड होने की स्थिति में अपने बैंक से तुरंत संपर्क करें.
इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको अपनी मेहनत की कमाई के डिजिटल तरीके से चोरी होने या धोखाधड़ी होने के खतरे के डर से मुक्ति मिल पाएगी. पासवर्ड बनाने के काम को
हल्के में ना लें और इसे ना तो किसी के साथ शेयर करें और ना ही ओटीपी वगैरह भी किसी के साथ शेयर करें.
ये भी पढ़ें
Explained: फेडरल रिजर्व ने की ब्याज दरों में बढ़ोतरी, जानें अमेरिका से लेकर भारत पर कैसा होगा असर