देश में बैंकिंग फ्रॉड (Banking Fraud) के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है. बदलती तकनीक के साथ जालसाज भी ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं. वह रोज नए तरीके  तलाश कर लोगों को चूना लगा रहे हैं. भारत में साइबर अपराध (Cyber Fraud) के मामले में बढ़ोतरी को देखते हुए बैंक लगातार कस्टमर (Bank Customers) को जागरुक करते रहते हैं. देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)  ने लोगों से साइबर फ्रॉड के प्रति जागरुक रहने को आगाह किया है.


बैंक ने अपने ग्राहकों को एक ट्वीट के जरिए केवाईसी फ्रॉड के बारे में आगाह किया है. पिछले कुछ समय में कई ऐसे केवाईसी फ्रॉड (KYC Fraud) के मामले सामने आए हैं जिसमें ग्राहकों को जालसाजों ने लाखों रुपये का चूना लगाया है. एसबीआई (SBI) ने इस बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए बताया कि अगर किसी ग्राहक के पास यह मैसेज आता है कि आपका केवाईसी एक्सपायर हो गया है.


ऐसी स्थिति में 24 घंटे के अंदर जल्द से जल्द दोबारा केवाईसी (KYC) कराएं वरना आपका बैंक अकाउंट ब्लॉक (Bank Account Block)  कर दिया जाएगा. इस तरह के मैसेज पर ग्राहक बिलकुल ध्यान ना दें और मैसेज के साथ दिए लिंक पर क्लिक न करें. वरना आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. इस तरह के मैसेज से दूरी बना कर रखें और इस तरह के मैसेज को डिलीट कर दें.






निजी जानकारी न करें शेयर


इसके साथ ही बैंक ने ग्राहकों से कहा कि वह बिना सोचे समझे किसी को भी अपने बैंकिंग डिटेल्स देने से बचें. आप अपना क्रेडिट कार्ड नंबर (Credit Card), डेबिट कार्ड नंबर (Debit Card), नेट बैंकिंग पासवर्ड (Net Banking), पिन (PIN), ओटीपी (OTP) आदि कुछ भी शेयर न करें. इसके साथ ही मैसेज का सही शॉर्ट कोड भी जांचें और हमेशा सतर्क रहें.


ये भी पढ़ें-


Post Office में खोलें फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट, सुरक्षित निवेश के साथ मिलेगा यह जबरदस्त फायदा


होली पर जाना है घर, इस तरह कुछ सेकंड में ऑनलाइन बुक करें कन्फर्म टिकट