Banking Fraud: आजकल के समय में बैंकिंग के तरीकों में बड़े बदलाव आ गए हैं. ऐसे में लोग ब्रांच जाने के बजाए ऑनलाइन पेमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग का इस्तेमाल देश में बहुत तेजी से बढ़ा है. वरिष्ठ नागरिक भी आजकल ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल कर डिजिटल पेमेंट करना पसंद करते हैं. लेकिन, डिजिटल मोड के बढ़ते इस्तेमाल के साथ-साथ ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है.


सीनियर सिटीजन आजकल सबसे ज्यादा फ्रॉड के शिकार बन रहे हैं. अगर आप भी वरिष्ठ नागरिक हैं और डिजिटल मोड जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के जरिए पेमेंट करते हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


1. सार्वजनिक नेटवर्क का न करें इस्तेमाल
आजकल सार्वजनिक नेटवर्क के जरिए बैंकिंग फ्रॉड की कई घटनाएं सामने आ रही है. साइबर अपराधी कॉमन नेटवर्क के जरिए लोगों के पर्सनल डेटा को चुरा लेते हैं. इसके बाद इसके बाद वह बैंक डिटेल्स के जरिए सीनियर सिटीजन को अपना शिकार बना लेते हैं.


2. कॉमन कंप्यूटर का न करें इस्तेमाल
ध्यान रखें कि किसी भी तरह का बैंकिंग ट्रांजैक्शन करते वक्त कॉमन कंप्यूटर का भूलकर भी इस्तेमाल न करें. ऐसा करने पर आपकी पर्सनल जानकारी हैकर्स के पास पहुंच जाती है. इसके बाद वह आपके बैंक डिटेल्स और पर्सनल जानकारी का इस्तेमाल करके आपके अकाउंट से लाखों रुपये गायब कर सकते हैं.






3. एटीएम से पैसे निकालने के लिए अनजान व्यक्ति से न लें मदद
कई बार वरिष्ठ नागरिक एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं तो वह कई बार किसी अनजान व्यक्ति की मदद ले लेते हैं. ऐसा करने से बचें क्योंकि कई बार फ्रॉड करने वाले लोग मदद करने के नाम पर आपके एटीएम  कार्ड को नकली कार्ड से बदल देते हैं. इसके बाद आपसे पिन की जानकारी प्राप्त करके बैंक से सारे पैसे निकाल लेते हैं.


4. फोन पर बैंक और निजी जानकारी शेयर करने से बचें
अगर कोई व्यक्ति आपसे बैंक अकाउंट के केवाईसी करना के नाम पर कॉल करके बैंक डिटेल्स और निजी जानकारी के बारे में पूछे तो उसे अपनी निजी जानकारी बिल्कुल न दें. ध्यान रखें कि बैंक इस तरह किसी को कॉल करके केवाईसी अपडेट करने के लिए बिल्कुल नहीं कहता है. इसके साथ ही फर्जी मैसेज से भी खुद को सुरक्षित रखें.


ये भी पढ़ें-


Business Idea: गर्मियों के मौसम में प्याज के इस बिजनेस से करें लाखों की कमाई


किसान विकास पत्र में निवेश करने की है प्लानिंग तो जान लें मैच्योरिटी पर कितना देना होगा टैक्स!