(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cyber Fraud: सोशल मीडिया यूज करते वक्त रहें सावधान, नहीं तो हो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
Fraud Through Social Media: सोशल मीडिया पर दिखने वाले कोई ऐप या लिंक को बिना सोचे समझे डाउनलोड (Download) करने पर आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता हैं.
Cyber Fraud Through Social Media: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद से लोगों ने ऑनलाइन माध्यमों (Online Method) का बहुत ज्यादा इस्तेमाल शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया का इस्तेमाल का फायदा आजकल साइबर अपराधी (Cyber Fraud) भी उठाने लगे हैं. भारत में साइबर अपराधों (Cyber Criminals) की संख्या में पिछले कुछ सालों में काफी तेजी देखी गई है. वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform) जैसे फेसबुक (Facebook), व्हाट्सएप (WhatsApp) और ट्विटर (Twitter) आदि माध्यमों का सहारा लेकर लोगों को चूना लगा लगा रहे हैं.
ऐसे में सोशल मीडिया पर दिखने वाले कोई ऐप या लिंक को बिना सोचे समझे डाउनलोड करने पर आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता हैं. तो चलिए हम आपको उन टिप्स के बारे में बताते हैं जिसे आपको फेसबुक, व्हाट्सएप या ट्विटर चलाते वक्त ध्यान रखा चाहिए. जानते हैं उन टिप्स के बारे में-
व्हाट्सएप (Whatsapp) यूज करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल-
-अपना पुराना फोन बेचते समय अपने डेटा को डिलीट करके व्हाट्सएप लॉगआउट कर दें.
-व्हाट्सएप पर किसी तरह की निजी जानकारी जैसे आधार नंबर, पैन नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स, पिन, पासवर्ड आदि को बिल्कुल न शेयर करें.
-किसी अनजान नंबर द्वारा भेजी गई फाइल को बिल्कुल डाउनलोड ना करें.
-किसी अनजान नंबर पर संदेहजनक मैसेज का बिल्कुल भी रिप्लाई न करें.
ट्विटर (Twitter) यूज करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल-
- आपने ट्विटर अकाउंट के लिए हमेशा मजबूत पासवर्ड बनवाएं.
-किसी तरह के फर्जी लिंक पर क्लिक करने की गलती न करें.
-किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Details), पिन, पासवर्ड (Bank Password) आदि को बिल्कुल न शेयर करें.
-ऐसे लोगों से बचें तो आपको ज्यादा फॉलोअर्स या पैसा बनाने का लालच दे रहे हैं.
-इसके साथ ही मोबाइल या सॉफ्टवेयर में एंटी-वायरस जरूर डलवाएं.
फेसबुक (Facebook) यूज करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल-
-फेसबुक पर अपनी निजी जानकारी (Personal Details) न करें शेयर.
-बच्चे फेसबुक पर फोटो डालते वक्त बहुत सावधान रहें.
-अपने फोफाइल को दोस्त और रिश्तेदारों के लिए ही ओपन रखें.
-किसी को अपनी निजी जानकारी जैसे आधार नंबर (Aadhaar Card), पैन नंबर (PAN Card), बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Account Details), पिन, पासवर्ड आदि को बिल्कुल न शेयर करें.
-फेसबुक पर किसी तरह की स्कीम या बेकार की लालच में पड़कर पैसे न लगाएं इधर-उधर.
ये भी पढ़ें-