साइबर अपराधी WhatsApp के जरिए लगा सकते हैं आपको लाखों को चूना, इस तरह रखें खुद को सुरक्षित
साइबर अपराधी बढ़ते डिजिटाइजेशन का फायदा उठाते हुए लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार बना रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे ट्विटर, फेसबुक (Facebook), व्हाट्सऐप हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है.
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने लोगों की जिंदगी को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. आजकल सबसे ज्यादा लोग इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card), नेट बैंकिंग (Net Banking), यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) आदि को द्वारा पैसे को जल्द से जल्द घर बैठे ट्रांसफर किया जा सकता है.
ऐसे में साइबर अपराधी (Cyber Criminals) बढ़ते डिजिटाइजेशन (Digitalisation) का फायदा उठाते हुए लोगों को साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) का शिकार बना रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook), व्हाट्सऐप (WhatsApp) हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है. ऐसे में हैकर्स (Cyber Hackers) और साइबर अपराधी इन तरीकों से लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं.
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) के जरिए साइबर अपराधी यूजर्स को कुछ लिंक भेजते हैं. इसके बाद इसके जरिए आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं. ऐसे में आप खुद को सुरक्षित रखने के लिए कुछ सेफ्टी टिप्स फॉलो (Safety Tips) कर सकते हैं. इन टिप्स के द्वारा आप खुद को इन साइबर अपराधों से बचा सकते हैं. तो चलिए हम आपको कुछ स्टेप्स बताने वाले हैं जिसे आपको व्हाट्सएप यूज करते समय फॉलो करना चाहिए. इससे बैंक में रखें आपके पैसे सुरक्षित रहेंगे. यह टिप्स हैं-
व्हाट्सऐप यूज करते समय इन बातों का रखें ध्यान-
-व्हाट्सऐप यूज करते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि आप अपने पर्सनल डिटेल्स और बैंक डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें.
-अपने डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, ओटीपी (OTP), पिन नंबर (PIN Number) आदि जानकारी बिल्कुल ना शेयर करें.
-किसी मैसेज जिसमें आपसे आधार (Aadhaar Card) और पैन नंबर (PAN Number) की मांग की जा रही है उसे कभी रिप्लाई न करें.
-अगर आप मोबाइल फोन चोरी या खो गया है तो पुलिस को तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराएं और व्हाट्सऐप डिएक्टिवेट कर दें.
-पुराने फोन को बेचने पहले व्हाट्सऐप जरूर Uninstall कर दें.
-किसी अनजान नंबर से आपको मैसेज आए तो उसे ब्लॉक कर दें.
-इसके साथ ही व्हाट्सऐप पर ऑटोमेटिक डाउनलोड को Disabled कर दें जिससे कोई बेकार की चीजें डाउनलोड.
ये भी पढ़ें-
PAN Card असली है या नकली, पता लगाने के लिए यूज करें QR कोड, बेहद आसान है ये प्रोसेस