Demat Account Tips: शेयर मार्केट में पैसा लगाने के यानी शेयरों की बिक्री और खरीद के लिए डीमैट अकाउंट (Demat Account) खाता होना बहुत जरूरी है. डीमैट खाते के अब निवेशक अपने फंड से भी जोड़ सकते हैं. इस खाते को फंड से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो चुकी हैं. आजकल ज्यादातर कामों को शेयर मार्केट (Share Market) को आप डिजिटली पूरा कर सकते हैं. बढ़ते डिजिटलाइजेशन के कारण आजकल ज्यादातर काम बहुत आसान हो चुका है, लेकिन बढ़ते इंटरनेट के इस्तेमाल के साथ ही डीमैट खाते में होने वाले फ्रॉड की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. ऐसे में एक्सपर्ट्स लोगों को फ्रॉड से सुरक्षित रहने के लिए कई तरह की तरकीब बताते रहते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में-
डीमैट अकाउंट से फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
1. अपने लॉगिन पासवर्ड को रखें सेफ
डीमैत खाते में लॉगिन करने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है. कई बार लोग अपने पासवर्ड को लिख कर या मोबाइल में सेव करके रखते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो भूलकर भी ऐसा न करें. ध्यान रखें कि पासवर्ड को दिमाग में सेव करके रखें ताकि कोई इस प्राप्त करके इसका गलत इस्तेमाल न करें. इसके साथ ही अपने पासवर्ड को नियमित रूप से बदलते रहे.
2. खाते के अकाउंट स्टेटमेंट को चेक करें
बैंक हमेशा अपने कस्टमर्स को अपने बैंक खाते के अकाउंट स्टेटमेंट पर नजर रखने की सलाह देते हैं. यह नियम डीमैट खाते पर भी लागू होता है. डीमैट खाते के अकाउंट स्टेटमेंट को समय-समय पर चेक करना बहुत जरूरी है. अपने खाते में ट्रेडिंग गतिविधि को चेक करते रहें. अगर आपको किसी तरह की गलत ट्रांजैक्शन दिखती है तो तुरंत इसकी सूचना डिपॉजिटरी को दें.
3. पावर ऑफ अटॉर्नी का रखें ख्याल
ध्यान रखें कि अगर आप फिलहाल डीमैट खाते का यूज नहीं कर रहे हैं तो इसकी पावर ऑफ अटॉर्नी का दायरा बेहद सीमित कर दें. इससे अपने डीमैट खाते के जरिए साइबर फ्रॉड की घटनाओं की संभावना कम हो जाती है. इसके साथ ही अगर आप इस खाते का कोई इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इसे फ्रीज कर दें.
ये भी पढ़ें- Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड होल्डर्स इन बातों का रखें ख्याल! वरना हो सकता है बड़ा नुकसान