Cyber Fraud with Annu Kapoor: बढ़ते डिजिटलाइजेशन के साथ ही साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामलों में तेजी से बढ़त हुई है. बैंकों और आरबीआई द्वारा ग्राहकों को बार-बार चेतावनी देने के बाद भी वह अपनी निजी जानकारी धोखाधड़ी करने वाले लोगों के साथ शेयर कर देते हैं और फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही फ्रॉड एक्टर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) के साथ हुआ है जिसमें उन्हें पूरे 4.36 लाख रुपये की चपत लगी है. साइबर अपराध के शिकार होने के बाद एक्टर ने तुरंत इसकी शिकायत मुंबई के साइबर क्राइम सेल (Cyber Crime Cell)  में की. पुलिस की तुरंत कार्रवाई के कारण एक्टर को कुल 3.08 लाख रुपये मिल जाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि किस तरह जालसाजों ने अन्नू कपूर को अपने जाल में फंसाया-


अन्नू कपूर केवाईसी फ्रॉड के हुए शिकार-
इस मामले पर ओशिवरा पोलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने जानकारी दिया है कि गुरुवार को एक व्यक्ति ने एक्टर अन्नू कपूर को कॉल किया. इसके बाद उस व्यक्ति ने एक्टर से केवाईसी अपडेट करने के बहाने कुछ पर्सनल जानकारी ली. इसके लिए सबसे पहले उसने अन्नू कपूर से उनके बैंक खाते के डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट नंबर और ओटीपी मांगा. इसके बाद एक्टर ने यह दोनों जानकारी उस व्यक्ति के साथ कॉल पर साझा कर दी. इसके बाद एक्टर के खाते से 4.36 रुपये कट गए. इसके साथ ही उनके दो और अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई. इस ट्रांजैक्शन के बाद बैंक ने एक्टर से तुरंत संपर्क किया और उन्हें खाते से 4.36 लाख रुपये कटने की जानकारी साझा की. इसके बाद अन्नू कपूर ने तुरंत ही पुलिस से इसके लिए संपर्क किया और इसके बाद पुलिस ने बैंकों से सारी जानकारी इकट्ठा की.


3.08 लाख रुपये मिल जाएंगे वापस
पुलिस ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि अन्नू कपूर के उन दो खातों को फ्रीज कर दिया गया है जिसके साथ साइबर अपराधियों ने छेड़छाड़ की थी. इस कारण उन्हें 3.08 लाख रुपये वापस मिल जाएंगे. इस पूरे मामले पर पुलिस ने साइबर अपराध के लिए अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस इस मामले पर जल्द कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.


KYC फ्रॉड से बचने के उपाय-
1. किसी भी अनजान व्यक्ति को केवाईसी अपडेट करने के लिए अपने बैंक अकाउंट नंबर और पर्सनल डिटेल्स न शेयर करें.
2. ध्यान रखें कि बैंक इस तरह कॉल करके लोगों से केवाईसी अपडेट करने के लिए नहीं कहता हैं.
3. किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी ओटीपी (OTP), पासवर्ड, सीवीसी नंबर (CVV Number) आदि न शेयर करें.
4. अगर आप साइबर अपराध के शिकार होते हैं तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करके अपने खाते को फ्रीज करा दें.
5. इसके साथ ही पुलिस को इसके बारे में जरूर जानकारी दें.


ये भी पढ़ें-


Demat खाताधारकों के लिए जरूरी खबर! SEBI ने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की बढ़ाई तारीख, यहां चेक करें नई डेडलाइन


Indian Railway: रेलवे कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिली बड़ी खुशखबरी! 78 दिनों की सैलरी के बराबर मिलेगा बोनस