Bank Heist: देश में लोग पैसा जमा रखने के लिए बैंकों पर भरोसा करते हैं और अपनी कड़ी मेहनत से कमाई गाढ़ी रकम बैंकों में रखकर निश्चिंत रहते हैं. हालांकि एक मामला ऐसा आया है जिससे बैंकों में रखे अपने पैसे पर भी जनता को चिंता हो सकती है. साइबर अपराधियों ने एक बैंक का सर्वर हैक करके 16.50 करोड़ रुपये लूट लिए हैं. कुल 5 दिनों तक RTGS सिस्टम में सेंध लगाकर बैंक से ये साढ़े 16 करोड़ रुपये की रकम चुराई गई और 89 अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दी गई है.


क्या है पूरा मामला-किस बैंक में हुई साइबर डकैती?


दिल्ली-एनसीआर से सटे नोएडा में नैनीताल बैंक की एक ब्रांच से साइबर लूट के जरिए 16.50 करोड़ रुपये लूट लिए हैं. बैंक के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है. नैनीताल बैंक की सेक्टर 62 ब्रांच के आईटी मैनेजर ने साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 16 और 20 जून के बीच बैंक के सर्वर हैक कर लिए गए और कुल मिलाकर 16.50 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में भेज दिए गए. 


कैसे पकड़ में आई साइबर जालसाजी? 


पुलिस को दी गई शिकायत में नैनीताल बैंक में आईटी मैनेजर सुमित कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि बैंक में 17 जून को रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) खाते के नियमित समाधान के दौरान बैलेंस सीट में 3 करोड़ 60 लाख 94 हजार 20 रुपये का अंतर पाया गया. इसके बाद आरटीजीएस टीम ने स्ट्रक्चर्ड फाइनेंशियल मैसेजिंग सिस्टम (SFMS) सर्वर के साथ कोर बैंकिंग सिस्टम (सीबीएस) में ट्रांजेक्शन की जांच की. जब बैंक में बैलेंस शीट का मिलान किया गया, तब इस जालसाजी के बारे में पता चला. बैंक के आईटी मैनेजर ने साइबर क्राइम थाने के साथ ही सर्ट-इन (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) और दूसरी बड़ी एजेंसियों से भी शिकायत कर दी है.


बैंक में धोखाधड़ी के मामले पर पुलिस का क्या है कहना?


इस मामले में असिस्टेंट कमिश्ननर ऑफ पुलिस (एसीपी साइबर क्राइम) विवेक रंजन राय ने बताया कि पुलिस ने इस अपराध की जांच शुरू कर दी है. अब तक की जांच से पता चला है कि जून में चोरी की गई रकम अलग-अलग 89 अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दी गई है. इस अपराध को अंजाम देने वालों ने हैक किए सर्वर का इस्तेमाल किया और बैंक मैनेजर के लॉग-इन आईडी और पासवर्ड हासिल करने के बाद बैंक से 16.50 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है. 


इनपुट पीटीआई से भी


ये भी पढ़ें


Stock Market Holiday: शेयर बाजार में आज अवकाश, मुहर्रम के मौके पर BSE-NSE में नहीं होगा ट्रेड