Cyient DLM IPO: हैदराबाद स्थित सॉफ्टवेयर (Software) कंपनी Cyient की सब्सिडियरी कंपनी Cyient DLM आईपीओ (Initial Public Offering) लाने की तैयारी में है. कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए यानि नए शेयर्स जारी कर बाजार से 740 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. Cyient ने ये जानकारी दी है Cyient DLM ने आईपीओ लाने के लिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी ( Securities and Exchange Board of India) के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया है. 


NSE-BSE पर होगी लिस्टिंग 


कंपनी ने बताया कि  Cyient DLM ने बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) पर लिस्टिंग कराने खातिर आपीओ लाने के लिए डॉफ्ट पेपर सेबी (SEBI) के पास  दाखिल कर दिया है. Cyient DLM के आईपीओ में 740 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा. कंपनी ने जानकारी दी है बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (Book Running Lead Managers) से मशविरा करने के बाद प्री-आईपीओ प्लेसमेंट ( Pre-IPO Placement) के पहले कंपनी आईपीओ के साइज को 148 करोड़ रुपये और बढ़ा सकती है. इस आईपीओ में योग्य कर्मचारियों और पात्र रखने वाले Cyient के शेयरहोल्डर्स के लिए शेयर रिजर्व रखे जायेंगे. Cyient DLM इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में मौजूद है. 


9297 करोड़ रुपये है Cyient का मार्केट कैप


Cyient एक ग्लोबल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कंपनी है. Cyient का शेयर मंगलवार को 1.32 फीसदी के उछाल के साथ स्टॉक एक्सचेंज पर 841.25 रुपये पर बंद हुआ है. बीते एक साल में कंपनी के शेयर में 20 फीसदी के करीब गिरावट आई है. आईटी स्टॉक्स की 2022 में बड़ी पिटाई हुई है जिसका खामियाजा कंपनी को उठाना पड़ा है. बीते दो वर्षों में शेयर ने 57 फीसदी और पांच वर्षों में 44 फीसदी का रिटर्न दिया है. Cyient का मार्केट कैप 9297 करोड़ रुपये है.  Cyient में 32.62 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों की है जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 23.73 फीसदी है. 


ये भी पढ़ें 


Elon Musk Net Worth: 180 अरब डॉलर गंवाने वाले दुनिया के पहले शख्स बने एलन मस्क, गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया नाम