Cyrus Mistry Accident Case: अभी हाल ही में टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिस कार में उनकी मौत हुई है, वो लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz Car) इस पूरी घटना की जांच में जुट गई है. आखिर कैसे उनकी कार हादसे में मौत हुई है.
जांच टीम को मिली डेटा चिप
आपको बता दे कि उद्योगपति साइरस मिस्त्री 4 सितंबर को जिस कार में यात्रा कर रहे थे, वह मर्सिडीज बेंज जीएलएस लग्जरी एसयूवी थी. इस Mercedes Benz कार में लगी हुई एक इलेक्ट्रॉनिक डेटा चिप को जांच टीम ने जब्त किया है. इसे जर्मनी में ऑटोमेकर के मुख्यालय में एनालिसिस के लिए भेज दिया गया है. इसकी रिपोर्ट से साइरस मिस्त्री की मौत के कारण का खुलासा हो सकता है.
7 दिन में आएगी रिपोर्ट
इस मामले में पालघर पुलिस का कहना है कि जर्मन ऑटो प्रमुख के पुणे कार्यालय के अधिकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से एक इलेक्ट्रॉनिक डेटा चिप जब्त की है. इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने कहा कि यह चिप हर समय वाहन के बारे में सभी डेटा रिकॉर्ड करती है. अब इसे जर्मनी ले जाया जाएगा. सप्ताह के अंत तक उसकी रिपोर्ट की उम्मीद कर रहे हैं.
पुलिस की मदद कर रही कंपनी
इस ऑटोमेकर कंपनी का कहना है कि वह जांच में अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है. कंपनी ने कहा कि “ग्राहकों की गोपनीयता का सम्मान करने वाले एक जिम्मेदार ब्रांड के रूप में हमारी टीम जहां संभव हो वहां अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि हम उन्हें सीधे आवश्यक स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएंगे. कंपनी टायर के दबाव, स्पीड, ब्रेक फ्लुइड, स्टीयरिंग व्हील की स्थिति और सीट बेल्ट के साथ-साथ एयरबैग की स्थिति की भी जांच करेगी.
7 एयरबैग से लैस थी ये कार
मर्सिडीज बेंज जीएलएस लग्जरी एसयूवी को पहली बार 2017 में भारत में लॉन्च किया गया था. मिस्त्री जिस मॉडल में सवार थे, वह GLC 220d 4MATIC वेरिएंट था. यह मॉडल सात एयरबैग से लैस है. यह मॉडल ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है. इस की भारतीय बाजार में कीमत करीब 68 रुपया लाख से ऊपर है.
बंद मिले एयरबैग
पालघर पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि इस हादसे के बाद सामने में 2 एयरबैग पूरी तरह से खुले हुए थे. मिस्त्री और उनके एक साथ पिछली सीट पर बैठे हुए थे. यह बात सामने आई है की पीछे के एयरबैग बंद थे. ये एयरबैग पीछे बैठे यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगे होते हैं. हादसा होने पर एयरबैग तभी काम करते हैं, जब यात्रियों ने सीट बेल्ट लगा रखा हो.
ये भी पढ़ें-
Air India: एयर इंडिया का कर्ज चुकाने के लिए टाटा ने बनाया ये बड़ा प्लान!
Gautam Adani: गौतम अडानी जल्द बनने वाले हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर, इस दिग्गज को देंगे मात!