Cyrus Mistry Dies In Car Accident : देश के जाने माने टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) 54 वर्ष की आयु में एक भयानक सड़क हादसे के शिकार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह हादसा मुंबई के पालघर में हुआ है, यह हादसा इतना जबरदस्त था कि उनका निधन हो गया. साइरस मिस्त्री टाटा ग्रुप (Tata Group) के छठे चेयरमैन रहे थे. साथ ही दिसंबर 2012 में उनको रतन टाटा ने टाटा ग्रुप का चेयरमैन पद सौंपा था. आज वो हम सबके बीच नहीं रहे. उनका निधन देश के बिज़नेस सेक्टर के लिए काफी बड़ी हानि बताया जा रहा हैं.
रतन टाटा से चला रहा था विवाद
साइरस मिस्त्री का जन्म एक पारसी परिवार में 4 जुलाई 1968 को आयरलैंड में हुआ था. साल 2012 के दिसंबर महीने में उनका विवाद रतन टाटा के साथ चला था. उस समय रतन टाटा ने टाटा ग्रुप की अगुवाई करने वाली टाटा संस (Tata Sons) की कमान साइरस मिस्त्री को देने का ऐलान कर दिया था. उसके ठीक 7 साल बाद एक बार फिर साइरस मिस्त्री टाटा संस की कमान संभालने की तैयारी में आ गए. इस बार मामला कुछ अलग रहा. साइरस मिस्त्री को इस बार नेशनल कंपनी लॉ अपेलीट ट्राइब्यूनल (NCLAT) ने टाटा ग्रुप का चेयरमैन पद पर बहाल कर दिया, जो रतन टाटा की मर्जी के खिलाफ रहा. रतन टाटा को इस फैसले को चुनौती देने के लिए 4 हफ्ते का समय दिया गया.
ये है पलोनजी मिस्त्री का परिवार
साइरस मिस्त्री का नाम किसी सामान्य परिवार से जुड़ा नहीं था. वह भारतीय मूल के चर्चित खरबपति पलोनजी शापूरजी मिस्त्री (Pallonji Shapoorji Mistry) के सबसे छोटे बेटे हैं. पलोनजी मिस्त्री ने आयरिश महिला से शादी की और बाद में आयरलैंड के ही नागरिक हो गए. यही कारण रहा कि पलोनजी शापूरजी के बेटे साइरस मिस्त्री का जन्म भी आयरलैंड में हुआ है.
कितने हैं बेटे
आपको बता दे कि पलोनजी शापूरजी के दो बेटे- शापूर और साइरस मिस्त्री हैं. जबकि दो बेटियां- लैला और अल्लू हैं. पलोनजी शापूरजी की बेटी अल्लू की शादी नोएल टाटा से हुई है, जो रतन टाटा के ही सौतेले भाई हैं. अब यहाँ आप समझ ले कि टाटा परिवार से साइरस मिस्त्री के पारिवारिक संबंध ऐसे जुड़ जाते हैं.
ये है कारोबार
भारतीय मूल के सबसे सफल और ताकतवर कारोबारियों में से एक 90 साल के पलोनजी मिस्त्री के नियंत्रण में एक ऐसा कंस्ट्रक्शन साम्राज्य है जो भारत, पश्चिम एशिया और अफ्रीका तक फैला हुआ है. अपने बेटों के साथ मिलकर उनकी टाटा संस में भी 18.5 फीसदी हिस्सेदारी रही है.
पलोनजी की संपत्ति
पलोनजी मिस्त्री ग्रुप का कारोबार कपड़े से लेकर रियल एस्टेट, हॉस्पिटेलिटी और बिजनेस ऑटोमेशन तक फैला हुआ है. एसपीजी समूह (SPG Group) में शापूरजी पालोनजी इंजीनियरिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, फोर्ब्स टेक्सटाइल्स, गोकक टेक्सटाइल्स, यूरेका फोर्ब्स, फोर्ब्स एंड कंपनी, एसपी कंस्ट्रक्शन मटीरियल ग्रुप, एसपी रियल एस्टेट और नेक्स्ट जेन जैसी कई कंपनियां शामिल हैं. पलोनजी मिस्त्री के पास 15.7 बिलियन डॉलर संपत्ति रही.
ये भी पढ़ें