Pune Richest Man: ये हैं पुणे के सबसे दौलतमंद शख्स, जानें कितनी है नेटवर्थ
Pune Richest Person: भारत के सबसे अमीर शख्स से तो आप वाकिफ हैं, लेकिन क्या आप पुणे के सबसे अमीर व्यक्ति का नाम जानते हैं.
Pune Richest Man: भारत के 100 सबसे दौलतमंद की नई लिस्ट जारी हो चुकी है, जिसमें मुकेश अंबानी टॉप पर हैं और 100वें सबसे अमीर व्यक्ति केपी रामासामी हैं. मुकेश अंबानी और केपी रामासामी की दौलत में 'जमीन और आसमान' का अंतर दिखता है. हालांकि आज हम पुणे के सबसे अमीर व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत के अमीरों की लिस्ट में छठवें नंबर पर काबिज हैं.
फोर्ब्स के 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची में छठवें नंबर पर साइरस पूनावाला हैं. ये दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन मैन्यूफैक्चर कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक हैं, जिसकी स्थापना इन्होंने 1966 में की थी. कंपनी का हेडक्वाटर पुणे में स्थित है. सीरम खसरा, पोलियो और फ्लू समेत कई तरह के टीकों का सालाना 1.5 बिलियन से ज्यादा का खुराक प्रोड्यूस करता है.
कोविड टीका बनाने में कंपनी की बड़ी भूमिका
सीरम के सीईओ और उनके बेटे अदार पूनावाला के नेतृत्व में कंपनी ने कोविड-19 टीके बनाने के लिए एक नई फैक्ट्री बनाने के लिए 800 मिलियन डॉलर का निवेश किया था. महामारी के द्वारा इनके द्वारा बनाई गई वैक्सीन कोविशील्ड भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किया गया था.
साइरस पूनावाला की संपत्ति
इस कंपनी के अलावा, पूनावाला की संपत्ति में फाइनेंस सर्विस फंड पूनावाला फिनकॉर्प में बहुमत हिस्सेदारी के साथ-साथ पुणे में द रिट्ज-कार्लटन होटल में हिस्सेदारी भी शामिल है. फोर्ब्स के मुताबिक, साइरस पूनावाला की नेटवर्थ 20.9 अरब डॉलर है.
महामारी के बाद तेजी से बढ़ी संपत्ति
कोविशील्ड वैक्सीन के बनने और उपयोग में आने के बाद भारत के छठवें अमीर आदमी की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. साल 2020 में इनकी कुल संपत्ति 8.2 अरब डॉलर थी और 2022 में इनकी संपत्ति बढ़कर 24.3 अरब डॉलर हो गई थी. हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल 4 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति गिरी है.
ये भी पढ़ें