Holi Gift To Employees: चुनावों के नजदीक आने के साथ ही कई राज्य सरकारें डीए में बढ़ोतरी कर चुकी हैं. अब कर्नाटक ने भी डीए में इजाफा (DA Hike) करने का ऐलान कर दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को होली का तोहफा देते हुए लगभग 4 फीसदी डीए बढ़ा दिया है. राज्य में अब कर्मचारियों और पेंशनर्स को बेसिक पे का 42.5 फीसदी डीए मिलेगा. अभी तक कर्नाटक में 38.75 फीसदी डीए मिल रहा था. यह फैसला 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी माना जाएगा. इस फैसले से राज्य सरकार के खजाने पर लगभग 1792.71 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.


योगी सरकार भी कर चुकी है ऐलान 


कर्नाटक सरकार ने पिछली बार अक्टूबर, 2023 में डीए बढ़ाया था. इसे 35 फीसदी से बढ़ाकर 38.75 फीसदी कर दिया गया था. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी 4 फीसदी डीए बढ़ाया था. साथ ही 4 फीसदी डीए रिलीफ भी दी थी. इस फैसले से लगभग 10 लाख कर्मचारियों, 12 लाख पेंशनर्स और 8 लाख शिक्षकों को लाभ पहुंचेगा.  सबसे पहले केंद्र सरकार ने डीए में इजाफा किया था. उसके बाद से अब तक कई राज्य डीए में इजाफा करने के ऐलान कर चुके हैं.


गुजरात और उत्तराखंड में बढ़ चुका है डीए 


पिछले हफ्ते गुजरात सरकार (Gujarat Government) ने भी डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. राज्य सरकार ने होली से पहले 4 फीसदी डीए बढ़ाया था. इसके अलावा सरकार ने एनपीएस (NPS) में हिस्सेदारी भी 4 फीसदी बढ़ाई थी. अब गुजरात में डीए बेसिक सैलरी का 46 फीसदी हो गया है. यह फैसला 1 जनवरी से लागू माना जाएगा. इस साल जनवरी में उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने 4 फीसदी डीए बढ़ाया था. राज्य में डीए अब 46 फीसदी हो गया है. राज्य सरकार ने बताया था कि संशोधित डीए एक जुलाई, 2023 से लागू माना जाएगा. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य राज्य भी जल्द ही डीए में बढ़ोतरी के ऐलान कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें 


Aadhaar Update: आधार कार्ड को फ्री अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ी, जानिए पूरा प्रोसेस