DA Hike: त्योहारों पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता
7th Pay Commission Latest News: कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है.
![DA Hike: त्योहारों पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता DA Hike Central Government Employees Dearness Allowance Increased by 4 Percent 7th Pay Commission DA Hike: त्योहारों पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/ce8a3b023f2f3f74ade293a8d35025411664353403940267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
7th Pay Commission: मोदी सरकार (Modi Government) ने 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी (Central Government Employees) और पेंशनर्स ( Pensioners) को त्योहारों पर सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक ( Cabinet Meeting) में महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है.
डीए (Dearness Allowance) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है और इसे 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है. ये बढ़ोतरी जुलाई से लेकर दिसंबर 2022 के लिए मान्य होगा. कर्मचारियों और पेंशनर्स को 38 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ते और राहत का लाभ मिलेगा. ये बढ़ोतरी 7 वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत स्वीकृत फार्मूले पर आधारित है.
केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
अभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 34 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. लेकिन कमरतोड़ महंगाई के मद्देनजर सरकार इसे 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया है. केंद्रीय कर्मचारियों को अक्टूबर के वेतन के साथ में नए महंगाई भत्ते का पूरा पेमेंट किया जाएगा. अक्टूबर के महीने में कर्मचारियों को उनका पिछले 3 महीने का सारा एरियर भी दिया जाएगा.
कितना मिलेगा लाभ!
महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी किया गया है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन (Salary) में जबरदस्त इजाफा संभव है. आंकड़ों के मुताबिक केंद्र सरकार के इस फैसले का फायदा 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा.
1. अगर किसी सरकारी कर्मचारी का बेसिक वेतन 56,000 रुपये है तो 38 फीसदी के दर से महंगाई भत्ता बढ़ने पर 21,280 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा. यानि हर महीने 2240 रुपये ज्यादा और पूरे वर्ष के हिसाब से फायदा जोड़ लें तो 21,280*12= 255360 रुपये मिलेंगे. इसका मतलब है कि सालाना आधार पर पहले के मुकाबले 26,880 रुपए ज्यादा महंगाई भत्ता मिलेगा.
2. मान लिजिए किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन 18,000 रुपये है तो 34 फीसदी के दर से उसे महंगाई भत्ते के तौर पर 6,120 रुपये मिल रहे हैं. लेकिन महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी किए जाने के बाद 6,840 रुपये महंगाई भत्ते के तौर पर मिलेंगे. यानि पहले जहां 6,120*12= 73,440 रुपये महंगाई भत्ता मिल रहा था वो बढ़ने के बाद 82,080 रुपये मिलेंगे यानि 8,640 रुपये का फायदा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)