7th Pay Commission Latest News Today 2022: केंद्र सरकार (Central Government) ने ऐसे कर्मचारियों को भी दिवाली पर तोहफा दिया है जो छठे और 7वें वेतन आयोग (6th or 7th Pay Commission) के तहत सैलरी पा रहे हैं. उन कर्मचारियो का डीए भी बढ़ा दिया है. वित्त मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन (Finance Ministry Office Memorandum) के अनुसार छठे वेतन आयोग के तहत डीए 203 फीसदी मिल रहा था, इसे बढ़ाकर 212 फीसदी रहा है. वेतन में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से लागू होगी.
5 वें वेतन आयोग के तहत बढ़ेगा डीए
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और केंद्रीय स्वायत्त निकायों (Central Autonomous Bodies) के कर्मचारियों को 5वें वेतन आयोग के तहत पैसा मिलता है. उनका डीए 381 फीसदी से बढ़ाकर 396 फीसदी कर दिया है. उनके लिए भी डीए की ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से लागू होगी.
अब इतनी बढ़ेगी सैलरी
डीए सरकारी कर्मचारियों के बेसिक वेतन के आधार पर तय होता है. केंद्र सरकार के एक कर्मचारी का मूल वेतन 43,000 रुपये प्रति माह है. उन्हें छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जा रहा है. डीओई के 12 अक्टूबर, 2022 के कार्यालय ज्ञापन के अनुसार डीए मौजूदा 203 प्रतिशत से बढ़कर 212 प्रतिशत होगा. यानी उनके वेतन में करीब 3,870 रुपये की बढ़ोतरी होगी.
महंगाई भत्ता और राहत
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन पाने वाले पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 28 सितंबर 2022 को 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत किया है. ये नई दरें 1 जुलाई, 2022 से लागू हो चुकी है. जो कर्मचारी और पेंशनभोगी छठे वेतन आयोग या 5वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन या पेंशन प्राप्त कर रहे थे, वे सरकार से अपने डीए या डीआर रिवाइज करने की मांग काफी समय से कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-