(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dalmia Bharat: कर्ज में डूबी जे.पी.एसोसिएट्स की किस्मत बदलेगा डालमिया ग्रुप, ₹5,666 करोड़ में हुई डील
Dalmia Bharat ने जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स और उसकी सहयोगी कंपनियों के बिजली कारोबार के अधिग्रहण की घोषणा कर दी है. यह अधिग्रहण 5,666 करोड़ रुपये में पूरा किया गया है.
Dalmia Bharat Cement Latest News : लंबे समय से कर्ज में डूबी जेपी समूह (Jaypee Group) के सीमेंट कारोबार को अब नया खरीदार मिल गया है. डालमिया भारत लिमिटेड (Dalmia Bharat Ltd.) ने सोमवार को जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड और उसके सहयोगी कंपनियों के सीमेंट कारोबार के अधिग्रहण की घोषणा कर दी है. यह अधिग्रहण 5,666 करोड़ रुपये में पूरा हुआ है. मालूम हो कि जय प्रकाश एसोसिएट्स (Jai Prakash Associates) और जयप्रकाश पावर वेंचर्स (Jaiprakash Power Ventures) ने अक्टूबर माह में कर्ज में कमी के लिए सीमेंट कारोबार के साथ-साथ कुछ गैर-प्रमुख कारोबार बेचने की घोषणा की थी. इसके बाद डालमिया भारत ने इसे खरीद लिया है.
ख़रीदा सीमेंट-बिजली कारोबार
डालमिया भारत ने आज शेयर बाजार को जानकारी में कहा कि उसकी पूर्ण अनुषंगी डालमिया सीमेंट भारत लि. (डीसीबीएल) ने जयप्रकाश एसोसिएट्स लि. तथा उसकी संबद्ध कंपनियों से क्लिंकर, सीमेंट और बिजली संयंत्र के अधिग्रहण को लेकर पक्का समझौता कर लिया है. इस सौदे में 94 लाख टन सालाना क्षमता की सीमेंट इकाई, 67 लाख टन क्लिंकर क्षमता तथा 280 मेगावॉट क्षमता का तापीय बिजलीघर शामिल हैं. यह सौदा 5,666 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर हुआ है.
जानिए डालमिया भारत ने क्या कहा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डालमिया भारत का कहना है कि, ये संपत्तियां मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित हैं. इस अधिग्रहण से डालमिया को देश के मध्य क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी. मालूम हो कि यह कंपनी के वित्त वर्ष 2026-27 तक 7.5 करोड़ टन और 2030-31 तक 11 से 13 करोड़ टन क्षमता की सीमेंट कंपनी बनने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है.
इतनी है क्षमता
वही दूसरी ओर इस बारे में जय प्रकाश एसोसिएट्स (Jai Prakash Associates) का कहना है कि सोमवार को निदेशक मंडल की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक निदेशक मंडल को ऑडिट समिति की सिफारिशों से अवगत कराने और विनिवेश से जुड़े मामले में प्रगति के बारे में जानकारी देने के लिये बुलायी थी. जय प्रकाश एसोसिएट्स की कुल क्षमता वर्तमान में करीब 60 लाख टन सालाना है जबकि जयप्रकाश पावर वेंचर्स की क्षमता 40 लाख टन सालाना है.
यह भी पढ़ें- Tata-Apple Partnership: टाटा ग्रुप खोलने जा रहा है एपल के 100 एक्सक्लूसिव स्टोर, जानिए क्या है खास