DAM Capital Advisors Share Price: डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स के स्टॉक ने आज 27 दिसंबर को शेयर बाजार में दमदार एंट्री ली. कंपनी का स्टॉक BSE पर 392.90 रुपये प्रति शेयर के भाव से लिस्ट हुआ, जिसने 38.87 से अधिक का रिटर्न दिया. NSE पर कंपनी का शेयर 393 रुपये के भाव लिस्ट हुआ और 38.83 फीसदी का रिटर्न दिया. इसका इश्यू प्राइस 283 रुपये प्रति शेयर रखा गया.
शानदार परफॉर्मेंस के साथ बढ़िया मुनाफा
इन्वेस्टमेंट बैंकर धर्मेश मेहता की अगुवाई वाली डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड देश में सबसे तेजी से आगे बढ़ रही मर्चेंट बैंकिंग कंपनियों में से एक है. वित्त वर्ष 22 और वित्त वर्ष 24 के बीच कंपनी के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ बढ़िया मुनाफा भी कमाया. इस दौरान इसके सीएजीआर में 38.8 फीसदी तक की वृद्धि हुई, जबकि कंपनी का एकीकृत कर-पूर्व आय (एबिटा) वित्त वर्ष 2024 में 342.7 मिलियन रुपये से बढ़कर 1030.2 मिलियन रुपये हो गया, जो सीजीआर में 73.4 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है.
दोनों स्टॉक एक्सचेंजों के DAM के शेयर लिस्टेड
आज शेयर मार्केट खुलने के साथ इसके स्टॉक की लिस्टिंग बाजार के अनुरूप हुई क्योंकि विशेषज्ञों और ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) ने लगभग 40-50 फीसदी के प्रीमियम पर इसकी लिस्टिंग का संकेत दिया था. डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स का आईपीओ 19 दिसंबर को खुलकर 23 दिसंबर को बंद हुआ. शेयरों के अलॉटमेंट को 24 दिसंबर को अंतिम रूप दिया गया. डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स के आईपीओ की लिस्टिंग आज होनी थी. डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स के शेयर BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड है.
कंपनी के IPO को तीसरे दिन मिले इतने सब्सक्रिप्शन
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के आईपीओ का एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जिससे कंपनी ने 840.25 करोड़ रुपये जुटाए. यह पूरी तरह से 2.97 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल यानी OFS है. डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के आईपीओ का प्राइस बैंड 269 रुपये से 283 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. NSE के आंकड़ों के मुताबिक डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स के आईपीओ को तीसरे दिन 82.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
कंपनी के 840.25 करोड़ रुपये के आईपीओ में इंवेस्टर्स ने 170 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि 2.08 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की गई थी. इसका रिटेल हिस्सा 27.13 गुना बुक हुआ, जबकि क्यूआईबी (QIB) का 166.33 गुना सब्सक्राइब हुआ और गैर संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) ने कुल 98.62 गुना अपना कोटा पूरा किया.
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट काम कर रहा था, जबकि इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है.
ये भी पढ़ें