Dam Capital IPO: डैम कैपिटल का आईपीओ बना सकता है मालामाल, प्राइस बैंड आकर्षक-जानें और डिटेल्स
Investment Banking: डैम कैपिटल एडवाजर एक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी है. इस कंपनी के आईपीओ के लिए बोली आज ही यानी गुरुवार को खुली है. सोमवार तक इसमें निवेश के लिए बोली लगाई जा सकती है.
Dam Capital IPO: हम निवेश के लिए किसी अच्छे फाइनांशियल एडवाइजर की तलाश में रहते हैं, ताकि उसकी सलाह के आधार पर निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिल सके. परंतु, जब एक एडवाइजर के आईपीओ में ही निवेश करना हो तो कौन नहीं करना चाहेगा. जाहिर है कि दूसरों को निवेश में मुनाफा कराने का तरीका बताने वाली कंपनी खुद माल बनाने के लिए और ज्यादा रिसर्च करेगी. तो ऐसी ही एक कंपनी के आईपीओ में निवेश के लिए तैयार हो जाइए. यह कंपनी है डैम कैपिटल एडवाजर. यह एक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी है. इस कंपनी के आईपीओ के लिए बोली आज ही यानी गुरुवार को खुली है. सोमवार तक इसमें निवेश के लिए बोली लगाई जा सकती है.
कंपनी को आईपीओ से 804 करोड़ की जुटानी है पूंजी
डैम कैपिटल एडवाइजर को आईपीओ से 804 करोड़ 25 लाख रुपये की पूंजी जुटानी है. इसके लिए 269 से 283 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है. इसमें निवेश के लिए 53 शेयरों के पैकेज यानी 53 के गुणक वाले शेयरों में निवेश के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसका मतलब है कि निवेशक को 53 या 106 या फिर 159 अथवा 212..265 शेयरों को खऱीदने के लिए आवेदन देना होगा. डैम कैपिटल एडवाइजर का आईपीओ दो करोड़ 96 लाख 90 हजार 900 शेयरों का ऑफर फॉर सेल है. एंकर इन्वेस्टर्स को 88 लाख 86 हजार शेयरों के आवंटन से 251.48 करोड़ रुपये कंपनी ने जुटा लिए हैं.
मुंबई में है डैम कैपिटल का मुख्यालय
आईपीओ लाने वाली कंपनी डैम कैपिटल का मुख्यालय मुंबई में है. यह कंपनी ब्रोकरेज और रिसर्च समेत इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और इंस्टीट्यूशनल इक्विटी में वाइड रेंज की एडवाइजरी सर्विस देती है. अभी तक कंपनी 72 ईसीएम ट्रांजेक्शन समेत 27 आईपीओ, 16 योग्य संस्थागत निवेश प्लेसमेंट, छह ऑफर्स फॉर सेल, छह प्रिफरेंशियल ईश्यूज, चार राइट्स ईश्यू, आठ बायबैक, चार ओपन ऑफर्स और एक रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के आईपीओ को सफलता पूर्वक संचालित कर चुकी है. यह कंपनी भारत में बाजार के बढ़ते अवसरों के बीच कैपिटलाइजेशन के क्षेत्र में मजबूत स्थिति में है.
ये भी पढ़ें