Currency Notes Exchange: अगर आपके पास गलती से कटे-फटे 2000 के नोट आ गए हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप इन नोटों को बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं. हालांकि आपको इन नोटों के एक्सचेंज के कुछ नियम जानने भी जरूरी हैं क्योंकि ऐसा नहीं है कि नोट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो और फिर भी आपको पूरा पैसा मिल जाए. 


क्या है कटे-फटे नोटों को लेकर RBI का नियम
कटे-फटे नोटों को लेकर आरबीआई ने नोट रिफंड नियम 2009 में कई अहम बदलाए किए हुए हैं जिनके आधार पर नोट की कंडीशन के आधार पर आप देशभर में आरबीआई के ऑफिसेज या नॉमिनेटेड बैंक शाखाओं में जाकर खराब हुए नोटों को बदलवा सकते हैं.


क्या हैं 2000 रुपये के नोट बदलवाने के नियम
फटे नोट बदलने के लिए बैंक कोई चार्ज नहीं वसूल सकते हैं लेकिन आरबीआई के नियमों के मुताबिक ही इनको बदला जा सकता है. हर बैंक को इस बारे में जानकारी भी देने के लिए कहा गया है. हालांकि अगर बैंक को शक है कि जानबूझकर नोटों को खराब किया गया है या इनको जलाया गया है तो वो नोट बदलने से इंकार कर सकते हैं. 


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक 2000 रुपये के नोट का 88 वर्ग सेंटीमीटर (88cm) होने पर पूरा पैसा मिलेगा वहीं 44 वर्ग सीएम पर आधा ही पैसा मिलेगा.


ATM से भी निकल जाते हैं कभी-कभी खराब नोट
कटे-फटे नोटों को लेकर आरबीआई ने नोट रिफंड के नियम इसलिए भी बदले हैं क्योंकि अगर किसी बैंक के एटीएम से खराब 2000 के नोट निकल जाते हैं तो इनको आसानी से बदलवा सकें. हालांकि अगर बैंक के एटीएम से ही खराब नोट आ जाते हैं तो आप पूरा रसीद और ट्रांजेक्शन दिखाकर बैंक से पूरी तरह नोट बदलवा सकते हैं.


ये भी पढ़ें


IRCTC: टिकट बुकिंग की सर्विसेज से लेकर ट्रेन की उपलब्धता तक, कई जगह मदद करती है Ask Disha, जानें इसे


YouTube: यूट्यूब ने Premium और YouTube Music Premium के सालाना प्लान लॉन्च किए, जानिए कितना आएगा खर्च