Dava India Outlet in IOC Outlet: इंडियन ऑयल, द एनर्जी ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को ईंधन और गैर-ईंधन श्रेणियों में बेहतर और कुशल ग्राहक सेवाएं प्रदान करने के लिए काम कर रहा है. अपनी नवीनतम अग्रणी पहल में, इंडियन ऑयल ने मैसर्स दवा इंडिया जेनेरिक फार्मेसी लिमिटेड के साथ दिल्ली और हरियाणा राज्य में इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट्स में दवा इंडिया के  "कंपनी आउटलेट्स" खोलने के लिए टाई-अप किया है.


दिल्ली में आईओसी के आउटलेट में खुला दवा इंडिया का आउटलेट
इस करार को मूर्तरूप देते हुए, महान क्रिकेटर और दवा इंडिया के ब्रांड एंबेसडर श्री कपिल देव ने इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट मैसर्स वेलकम मोटर्स, साकेत, नई दिल्ली में दवा इंडिया के पहले कंपनी आउटलेट का उद्घाटन किया, जिसमें श्री श्याम बोहरा, कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख, दिल्ली स्टेट ऑफिस, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड; श्री केतन जोटा, सीईओ, मैसर्स जोटा हेल्थ केयर; श्री संजय कुमार सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक (खुदरा बिक्री), दिल्ली राज्य कार्यालय और दोनों कंपनियों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे .


12 और दवा इंडिया स्टोर्स को शुरू करने  की प्रक्रिया जारी
इस अवसर पर श्री श्याम बोहरा ने कहा की ग्राहकों के लिए दवा इंडिया के साथ इस करार के माध्यम से इंडियन ऑयल के मूल्यबर्धित ग्राहक सेवाओं के प्रस्ताव की पुष्टि की है. इस नई पहल से ग्राहकों के  बीच जेनेरिक एवं प्रभावी  लागत वाली दवाओं  को पहुंचाने में मदद मिलेगी. श्री बोहरा ने यह भी बताया कि दिल्ली में इंडियन ऑयल  के रिटेल आउटलेट्स में 12 और दवा इंडिया स्टोर्स को शुरू करने  की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं.


वैल्यू एडेड सर्विसेज मुहैया कराए जाएंगी
इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट में दवा इंडिया  के  पहले  कंपनी आउटलेट के शुभारंभ से ग्राहकों के लाभ के लिए दवा इंडिया के साथ इंडियन ऑयल के दीर्घकालिक संबंध की शुरुआत का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है. इंडियन ऑयल अपने प्रयासों के माध्यम से ग्राहकों को अपने खुदरा बिक्री केन्द्रों पर गैर-ईधन पेशकशों में प्रवेश करके मूल्य वर्धित सेवाएं प्रदान कर रहा है. दवा इंडिया आउटलेट के उद्घाटन के साथ दिल्ली और हरियाणा में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंपों पर ऐसे कई और स्टोरों की शुरुआत कि जा रही है.


रोजगार सृजन में भी उपयोगी
नई पहल "जेनेरिक दवाओं" को बढ़ावा देगी और इसका लाभ आबादी के व्यापक वर्गों द्वारा उठाया जाएगा, जिससे दवाएं सस्ती और सभी के लिए सुलभ हो जाएंगी.  दवा इंडिया देश के हर कोने में इंडियन ऑयल के  रिटेल आउटलेट्स और अन्य टच पॉइंट्स के विशाल नेटवर्क का लाभ उठाने की परिकल्पना कर सकता है. यह पहल आत्मनिर्भर भारत के अनुरूप है, जो रोजगार सृजन में भी मदद करेगी.


ये भी पढ़ें


ऑलटाइम हाई लेवल की ओर बढ़ा गोल्ड, चेक करें 10 ग्राम का भाव, चांदी 1200 रुपये से ज्यादा उछली


MacDonald's, स्टारबक्स, कोका-कोला, PepsiCo ने रूस में कारोबार टेंपरेरी रूप से किया बंद, लोगों पर पड़ेगा बड़ा असर