Adani Power Deal : अडानी ग्रुप के नाम डीबी पावर कंपनी, 7017 करोड़ रुपये में हुई डील
अडानी पावर कंपनी (Adani Power Company) एक बड़ी कंपनी को खरीदने जा रही है. अडानी पावर ने जिस कंपनी को ख़रीदा है उसका नाम डीबी पावर है, जो कि छत्तीसगढ़ राज्य में है.
Gautam Adani Adani Power Deal : दुनिया के चौथे और एशिया के सबसे बड़े रईस उद्योगपति गौतम अडानी के ग्रुप (Gautam Adani Group) आये दिन नए नए कारनामे अपने नाम कर रहा है. इस बार अडानी ग्रुप की अडानी पावर कंपनी (Adani Power Company) एक बड़ी कंपनी को खरीदने जा रही है. अडानी पावर ने जिस कंपनी को ख़रीदा है उसका नाम डीबी पावर है, जो कि छत्तीसगढ़ राज्य में है. आपको बता दे कि अडानी पावर ने यह डील 7,017 करोड़ रुपये में पूरी हुई है.
क्या है डीबी पावर
आपको बता दें कि डीबी पावर (DB Power), छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर चांपा में चल रहे 2x600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट चलाती है. कंपनी की स्थापना अक्टूबर 2006 में हुई थी. डिलिजेंट पावर (DPPL) के पास फिलहाल डीबी पावर की होल्डिंग है. डीबी पावर के पास अपनी क्षमता के 923.5 मेगावाट के लिए लॉन्ग और मिड टर्म की बिजली खरीद समझौते हैं.
मजबूत हुई कंपनी
अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर का कहना है कि अधिग्रहण से कंपनी को छत्तीसगढ़ राज्य में थर्मल पावर के लिए काफी मदद मिलेगी. जिसके बाद यह कंपनी और मजबूत हो गई है. इस डील को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) से मंजूरी लेना है, जो अभी नहीं मिली है. कंपनी ने इस बात की जानकरी दी हे कि इन दोनों कंपनियों के बीच 31 अक्टूबर 2022 तक एमओयू की शुरुआती अवधि होगी, और इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
शेयर मार्केट में आई तेजी
इस डील के बाद अडानी पॉवर के शेयर में तेजी देखी जा रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर, अडानी पावर के शेयर 12.80 रुपये या 3.20% की बढ़त के साथ 412.20 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 1,58,983.02 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें
Forex Reserve: देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 570.74 अरब डॉलर पर आया, जानें क्या रहा कारण