DBS FD Interest Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी के बाद लगभग सभी बैंकों ने ब्‍याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. प्राइवेट सेक्टर की डीबीएस बैंक (DBS Bank) ने एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. अब बैंक में जमा करने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर भी ब्याज दरों में इजाफा किया है. वही दूसरी ओर लोन पर ब्याज दर को बढ़ा दिया गया है. 


नई दरें 15 जुलाई से लागू
DBS Bank की नई दरें इस महीने की 15 जुलाई 2022 से प्रभावी हो गई है. बैंक ने 2 करोड़ से कम के एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया गया है. डीबीएस बैंक में कम से कम 7 दिन और 10 वर्षों तक की एफडी के प्लान हैं. बैंक ने 181 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए अपनी एफडी दरों में 20 से 150 बेसिस प्वाइंट्स तक बढ़ोतरी की है.


DBS बैंक की नई ब्याज दरें
अब DBS Bank में 181 दिन से 269 दिन की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर 3.25 % ब्याज मिलेगी जबकि 270 दिन से लेकर 1 साल से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 4.75 % होगी. वहीं 1 साल से लेकर 375 दिन से कम की अवधि के लिए इस पर ब्याज दर 5.65 %, 2 साल से लेकर 3 साल से कम की अवधि के लिए 6 % और 5 साल तक की अवधि वाली FD पर ब्याज दर 6.75 % होगी.


ये बैंक पहले ही बढ़ा चुके
आपको बता दे कि SBI, Axis Bank, Indian Overseas Bank, Punjab & Sind Bank, IDBI Bank ने अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा दिया हैं. इन बढ़ी दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.


यह भी पढ़ें:
Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने आज 200 से ज्यादा ट्रेनों को किया कैंसिल, फटाफट यहां चेक करें पूरी लिस्ट


Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों के जारी किए लेटेस्ट रेट्स, चेक करें आज कितना सस्ता हुआ ईंधन?