FD Interest Rates Hike: देश के प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) के डीबीएस बैंक (DBS Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दे दिया है. डीबीएस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposits) पर ब्याज दरों में फिर से वृद्धि करने का ऐलान किया है.


भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्‍याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. बैंक की नई दरें 28 जुलाई, 2022 से लागू हो चुकी हैं. इससे पहले बैंक ने 15 जुलाई, 2022 को ब्याज दरें बढ़ाई थी.


0.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी
डीबीएस बैंक ने 2 करोड़ से कम के एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर एफडी ब्याज दरों में 50 बीपीएस यानी 0.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. डीबीएस बैंक में न्यूनतम 7 दिनों और अधिकतम 10 वर्षों तक की एफडी की पेशकश की जाती हैं.


एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
हाल ही में SBI, Axis Bank, Indian Overseas Bank, Punjab & Sind Bank, IDBI Bank आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. आपको बता दे कि इन दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई (RBI) के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.


DBS बैंक की नई ब्याज दरें
डीबीएस बैंक में न्यूनतम 7 दिनों और अधिकतम 10 वर्षों तक की एफडी की पेशकश की जाती हैं. 6 महीने से कम की एफडी पर साधारण ब्याज दर का भुगतान हो जाएगा. साथ ही 6 महीने या उससे अधिक की एफडी के लिए ब्याज तिमाही आधार पर मिलेगी.


ये है फिक्स डिपोसिट रेट 



  • 7 दिन- 2.50 फीसदी

  • 8 से 14 दिन- 2.75 फीसदी

  • 15 से 29 दिन- 2.75 फीसदी

  • 30 से 45 दिन- 2.75 फीसदी

  • 46 से 60 दिन- 2.75 फीसदी

  • 61 से 90 दिन- 3.00 फीसदी

  • 91 से 180 दिन- 3.00 फीसदी

  • 181 से 269 दिन- 4.75 फीसदी

  • 270 से लेकर एक साल से कम- 4.75 फीसदी

  • एक साल से 375 दिन- 5.75 फीसदी

  • 376 दिन से लेकर 2 साल से कम- 6.00 फीसदी

  • 2 साल से लेकर 2 साल 6 महीने से कम- 6.50 फीसदी

  • 2 साल 6 महीने- 6.50 फीसदी

  • 2 साल 6 महीने एक दिन से लेकर 3 साल से कम- 6.50 फीसदी

  • 3 साल से लेकर 4 साल से कम- 6.25 फीसदी

  • 4 साल से लेकर 5 साल से कम- 6.25 फीसदी

  • 5 साल और उससे ऊपर- 6.25 फीसदी



ये भी पढ़ें


CBI Investigation: 30,912 करोड़ रुपये का हुआ भ्रष्टाचार, अबतक CBI को जांच की मंजूरी नहीं!


Explained: रोजगार संकट! 8 सालों में 22 करोड़ से ज्यादा मिले आवेदन, पर केवल 0.3% को सरकार दिला पाई स्थाई नौकरी