DCB Bank Hikes Saving Account Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of Account) के रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी के फैसले के बाद से ही लगातार बैंक अपने डिपॉजिट रेट्स (DCB Bank Deposit Rates) और लोन की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में डीसीबी बैंक (DCB Bank) का नाम भी जुड़ गया है. प्राइवेट सेक्टर के बैंक डीसीबी बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट (DCB Bank Saving Account Rate of Interest) की ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक अब अपने कस्टमर्स को 7% अधिकतम ब्याज दर सेविंग खाते पर ऑफर कर रहा है. यह नई दरें 22 अगस्त 2022 से ही लागू हो चुकी है. अगर आप भी डीसीबी बैंक में सेविंग खाता खोलने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको डीसीबी के सेविंग बैंक पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में बता रहे हैं-
डीसीबी बैंक सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज-
आपको बता दें कि अगर आप डीसीबी बैंक में सेविंग खाता है तो आपको 1 लाख रुपये से कम के डिपॉजिट पर 2.25 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा. वहीं 1 से 2 लाख रुपये के डिपॉजिट पर 4.00 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा. वहीं 2 से 5 लाख रुपये के डिपॉजिट पर 5.00 प्रतिशत का ब्याज दर, 5 से 10 लाख के बीच 6.00 प्रतिशत, 10 से 25 लाख रुपये के बीच 6.75 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है. वहीं 25 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर 7.00 प्रतिशत रिटर्न मिलता है. वहीं 2 करोड़ से 25 करोड़ रुपये के डिपॉजिट 5.50 प्रतिशत और 50 करोड़ रुपये से ऊपर के डिपॉजिट पर 5.00 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है.
हर दिन के हिसाब से दिया जाता है ब्याज
डीसीबी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बैंक सेविंग खाते में ब्याज दर का कैलकुलेशन डेली बेसिस पर करता है. इसके बाद खाते में कुल ब्याज हर तीन महीने के बाद क्रेडिट किया जाता है यानी ग्राहकों को कुल 3 तीन महीने के बाद ब्याज बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
बंधन बैंक ने भी सेविंग खाते में किया इजाफा
डीसीबी बैंक (DCB Bank) के अलावा बंधन बैंक ने भी अपने सेविंग खाते और एफडी रेट्स (Bandhan Bank FD Rates) पर मिलने वाले ब्याज दरों में इजाफा किया है. यह नई दरें 22 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी है. बंधन बैंक सेविंग खाते पर अधिकतम 6.25 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक एफडी पर अधिकतम 7.00 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
GDP: पहली तिमाही का जीडीपी डेटा अगले हफ्ते, RBI का अनुमान-आर्थिक वृद्धि दर 16.2 फीसदी रहेगी