DCB Bank MCLR: प्राइवेट सेक्टर के मुंबई बेस्ड लेंडर डीसीबी बैंक (DCB Bank) से लोन लेना कल यानी 6 मई से महंगा हो जाएगा. बैंक ने कहा कि उसने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में 0.23 फीसदी की बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दरें 6 जून से लागू हो जाएंगी यानी कल सोमवार से आपके लिए इस बैंक से अलग-अलग टेन्योर के कर्ज लेना कॉस्टली होगा.
कितनी बढ़ जाएगी ब्याज दरें
बैंक ने जानकारी दी है कि एक साल का एमसीएलआर 9.23 फीसदी से बढ़ाकर 9.46 फीसदी कर दिया गया है. इसके अलावा बैंक ने छोटी अवधि के कर्ज भी महंगे कर दिए हैं. तीन महीने के लिए एमसीएलआर को 8.98 फीसदी से बढ़ाकर 9.21 फीसदी कर दिया है. वहीं डीसीबी बैंक ने छह महीने की एमसीएलआर पर ब्याज दर को 9.18 फीसदी से बढ़ाकर 9.41 फीसदी कर दिया है. एक महीने की एमसीएलआर को 8.28 फीसदी से बढ़ाकर 8.51 फीसदी कर दिया गया है.
क्यों MCLR बढ़ने से महंगा होना कर्ज
मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट के आधार पर बैंक अपने कर्जों के लिए ब्याज दरों को तय करते हैं और इनके आधार पर बैंक की ईएमआई घटती या बढ़ती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नीतिगत दरों के आधार पर बैंक भी अपने एमसीएलआर को तय करते हैं और लोन की दरों पर इसका असर पड़ता है. बैंक का एमसीएलआर जितना कम होगा, उसके लोन की दरें उतनी ही कम होंगी.
आरबीआई ने बीती 4 मई को बढ़ाए हैं रेपो रेट और एमसीएलआर
रिजर्व बैंक ने बीती 4 मई को अचानक रेपो रेट में 0.40 फीसदी का इजाफा कर दिया है और ये 4 फीसदी से बढ़कर 4.40 फीसदी हो गया है. इसके अलावा आरबीआई ने कैश रिजर्व रेश्यो यानी सीआरआर में भी इजाफा किया था और इसे 4 फीसदी से बढ़ाकर 4.50 फीसदी कर दिया था.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल पर राहत का दौर जारी, जानिए आपके शहर में आज के फ्यूल रेट