DCX Systems IPO:आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स, पहले दिन ही पूरा सब्सक्राइब हुआ इश्यू, जानें डिटेल्स
DCX Systems IPO: डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और आज पहले दिन के कुछ घंटों में ही इश्यू पूरा सब्सक्राइब हो चुका है.
![DCX Systems IPO:आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स, पहले दिन ही पूरा सब्सक्राइब हुआ इश्यू, जानें डिटेल्स DCX Systems IPO Got good response from investors, fully subscribed on first day DCX Systems IPO:आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स, पहले दिन ही पूरा सब्सक्राइब हुआ इश्यू, जानें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/31/caec4dfa3d9c02d119aee2198676e5b9166191782961976_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DCX Systems IPO: केबल्स और वायर हॉर्नेस असेंबलीज प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स का आईपीओ आज से निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और दोपहर तक ही पूरा इश्यू सब्सक्राइब हो चुका है. डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ को अलग-अलग कैटेगरी में कैसा सब्सक्रिप्शन मिला है ये हम आपको यहां बता रहे हैं.
कितना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ
आईपीओ खुलने के पहले दिन यानी आज दोपहर 3 बजकर 40 मिनट तक इश्यू पूरा सब्सक्राइब हो चुका है और इसमें रिटेल कैटेगरी 6.71 गुना सब्सक्राइब हो चुकी है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स का हिस्सा 1.37 गुना और पूरा इश्यू 1.53 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. डीसीएक्स सिस्टम्स का आईपीओ 2 नवंबर तक निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
क्या है कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड
DCX Systems कंपनी ने आईपीओ के लिए 197 से 207 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी इस आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल लोन रीपेमेंट और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी.
DCM Systems Limited के शेयरों का अलॉटमेंट 7 नवंबर को हो सकता है. जबकि रिफंड की शुरुआत 9 नवंबर से हो सकती है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों पर होगी और इसके लिए 11 नवंबर को दिन तय हुआ है- ऐसी रिपोर्ट्स हैं.
ग्रे मार्केट में कैसा है डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयरों को रिस्पॉन्स
DCX Systems का आईपीओ खुलने के पहले दिन इसके शेयरों को ग्रे मार्केट में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी के शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
आईपीओ का साइज जानें
डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ के जरिए बाजार से 500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है और इसमें से 400 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाए जाएंगे. जबकि कंपनी के प्रोमोटर्स एनसीबीजी होल्डिंग (NCBG Holdings Inc) और वीएनजी टेक्नोलॉजी (VNG Technology) ऑफर फॉर सेल के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेच कर 100 करोड़ रुपये जुटायेंगे.
10 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए
आईपीओ में 75 फीसदी कोटा संस्थागत निवेशकों के रिजर्व रखा गया है. 15 फीसदी कोटा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. निवेशक कम से कम 72 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए कम से कम 14,904 रुपये का खर्च करना होगा.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)