DCX Systems IPO: बैंगलुरू बेस्ड डीसीएक्स सिस्टम्स का आईपीओ (DCX Systems IPO) दिवाली ( Diwali) के बाद लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी का आईपीओ 28 अक्टूबर को खुलेगा और दो नवंबर तक आईपीओ ( Initial Public Offering)  में निवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे. कंपनी ने आईपीओ के लिए 197 से 207 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया है. 


500 करोड़ रुपये का आईपीओ
केबल्स और वायर हारनेस एसेंबी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) आईपीओ के जरिए बाजार से 500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. जिसमें 400 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाया जाएगा. तो 100 करोड़ रुपये कंपनी के प्रोमोटर्स एनसीबीजी होल्डिंग (NCBG Holdings Inc ) और वीएनजी टेक्नोलॉजी (VNG Technology) ऑफर फॉर सेल ( Offer For Sale) के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेच कर जुटायेंगे. 


10 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए
आईपीओ में 75 फीसदी कोटा संस्थागत निवेशकों के रिजर्व रखा गया है. 15 फीसदी कोटा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है.  निवेशक कम से कम 72 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए 14,904 रुपये देने होंगे. 


56.64 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू
कंपनी आईपीओ में फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाये जाने वाले रकम से कर्ज चुकता करेगी. साथ ही इन पैसे को वर्किंग कैपिटल जरुरतों, सब्सिडियरी रैनियल एडवांस सिस्टम्स में निवेश, कैपिटल एक्सपेंडिचर खर्च और जनरल कॉरपोरेट जरुरतों को पूरा करने पर खर्च किया जाएगा. कंपनी का रेवेन्यू 2019-20 में 449 करोड़ रुपये था जो 56.64 फीसदी बढ़कर 2021-22 में बढ़कर 1102 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का आर्डर बुक मार्च 2020 को 1941 करोड़ रुपये था जो 31 मार्च 2022 को बढ़कर 2369 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.  एडलवाइज फाइनैंशियल सर्विसेज, एक्सिस कैपिटल और सैफ्रॉन कैपिटल आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी. 


ये भी पढ़ें