DCX Systems IPO: एक और कंपनी निवेशकों के लिए शेयर बाजार में आईपीओ (Initial Public Offering) लाने जा रही है. बंगलुरू बेस्ड डीसीएक्स सिस्टम्स का आईपीओ (DCX Systems IPO) अगले हफ्ते खुलने जा रहा है. कंपनी का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलेगा. निवेशक 2 नवंबर तक आईपीओ में निवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे. 


क्या है कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड
DCX Systems कंपनी ने आईपीओ के लिए 197 से 207 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी इस आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल लोन रीपेमेंट और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करने वाली है. सब्सिडियरी रैनियल एडवांस सिस्टम्स में निवेश, कैपिटल एक्सपेंडिचर खर्च और जनरल कॉरपोरेट जरुरतों को पूरा करने पर भी आईपीओ से जुटाई रकम का खर्च किया जाएगा.


ग्रे मार्केट में कैसा है डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयरों को रिस्पॉन्स
DCX Systems का आईपीओ खुलने से पहले ही इसके शेयरों को ग्रे मार्केट में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी के शेयर 88 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं यानी अगर निवेशकों को अपर प्राइस बैंड पर शेयर अलॉट होते हैं तो 88 रुपये प्रीमियम पर लिस्ट होने से प्रत्येक शेयर पर 88 रुपये का फायदा मिल सकता है. अगर शेयर 88 रुपये के कम से कम प्रीमियम पर लिस्ट होते हैं इनकी लिस्टिंग 295 रुपये पर हो सकती है.


क्या करती है कंपनी
डीसीएक्स सिस्टम्स केबल्स और वायर हॉर्नेस असेंबलीज प्रोडक्ट्स बनाती है. डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों पर होगी जो कि 11 नवंबर को होने का अनुमान है. 


क्या है आईपीओ का साइज
डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ के जरिए बाजार से 500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है और इसमें से 400 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाए जाएंगे. जबकि कंपनी के प्रोमोटर्स एनसीबीजी होल्डिंग (NCBG Holdings Inc) और वीएनजी टेक्नोलॉजी (VNG Technology) ऑफर फॉर सेल के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेच कर 100 करोड़ रुपये जुटायेंगे. 


आईपीओ की अन्य जानकारी
एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, एक्सिस कैपिटल और सैफ्रॉन कैपिटल आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.  


10 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए
आईपीओ में 75 फीसदी कोटा संस्थागत निवेशकों के रिजर्व रखा गया है. 15 फीसदी कोटा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है.  निवेशक कम से कम 72 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए कम से कम 14,904 रुपये का खर्च करना होगा.


ये भी पढ़ें


Pensioners को सरकार का तोहफा, Dearness Relief पर किया ये बड़ा एलान-घर आएगी ज्यादा रकम