DCX Systems IPO: केबल और वायर हार्नेस असेंबलीज कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems IPO) की स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchanges) पर बंपर लिस्टिंग हुई है. शेयर बाजार में शानजार तेजी से बदले सेंटीमेंट का भी डीसीएक्स सिस्टम्स की लिस्टिंग को सहारा मिला है.कंपनी ने 207 रुपये के भाव पर आईपीओ जारी किया था और स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर अपने इश्यू प्राइस से 40 फीसदी ऊपर 290 रुपये के रेट पर लिस्ट हुआ है. शेयर ने लिस्टिंग के बाद 297 रुपये तक का हाई बनाया फिलहाल शेयर 46 फीसदी की तेजी के साथ 301.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. लिस्टिंग के बाद DCX Systems का मार्केट कैप 2,808 करोड़ रुपये रहा है. भारतीय शेयर बाजार आज शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं इसके चलते भी डीसीएक्स सिस्टम्स की लिस्टिंग को फायदा मिला है. 


कितना हुआ था सब्सक्राइब 
DCX Systems के IPO को निवेशकों का जबरदस्त रेस्पांस मिला था. इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ)कुल 76 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था. कंपनी के आईपीओ को 1.45 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 101.27 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है. संस्थागत निवेशकों का कोटा 95 गुना सब्सक्राइब हुआ तो रिटेल इंडीविजुएल इंवेस्टर्स सेगमेंट 65 गुना सब्सक्राइब हुआ था. गैर-संस्थागत निवेशकों (नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स) की कैटेगरी 46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. 


आईपीओ की डिटेल्स जानें
कंपनी ने आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाये हैं जिसमें 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं जबकि 100 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत शेयर बेचे गए.  2 रुपये के फेसवेल्यू वाले शेयर का कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 197-207 रुपये प्रति शेयर तय किया था. डीसीएक्स सिस्टम्स ने एंकर इंवेस्टर्स से 225 करोड़ रुपये जुटाए है. 


क्या करती है कंपनी
डीसीएक्स सिस्टम्स केबल्स और वायर हॉर्नेस असेंबलीज प्रोडक्ट्स बनाती है. बेंगलुरु के हाई-टेक डिफेंस एंड एयरोस्पेस पार्क एसईजेड में स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के जरिए कंपनी कारोबार करती है. 


ये भी पढ़ें 


Meta Facebook Layoffs: मेटा ने 11,000 कर्मचारियों को निकाला, जानें कितने भारतीय कर्मचारी हुए प्रभावित!