DDA FLATS: दिल्ली में सस्ते में घर लेने के लिए स्पेशल हाउसिंग स्कीम की आखिरी तारीख बढ़ी, क्या आपने जानी खबर
DDA Flats News: दिल्ली में सस्ते घर का सपना पूरा करना है तो आपके लिए अब और अधिक समय बचा है. डीडीए की स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 में अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख बढ़ चुकी है, आप भी जानें लास्ट डेट.
DDA FLATS: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने हाल ही में घोषणा की है कि उसकी स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 (Special Housing Scheme) के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख को 10 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है. इसके पीछे जनता की मांग और कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई परिस्थितियों का कारण बताया गया है. 8 फरवरी तक इन फ्लैट के लिए करीब 16,000 आवेदन आ चुके हैं.
किन इलाकों में मिल रहे फ्लैट
रोहिणी, नरेला, वसंत कुंज, द्वारका और पश्चिम विहार में ये घर दिल्ली विकास प्राधिकरण की स्पेशल हाउसिंग स्कीम के तहत ले सकते हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इन फ्लैट्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इस तरह कर सकते हैं एप्लाई, यहां जानें स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस
सबसे पहले डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर जाएं और यहां डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 पर क्लिक करें.
यहां जाकर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसपर आपको PAN, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर वगेरह सारी डिटेल्स भरनी होंगी.
ये सारी डिटेल्स भरने के बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा.
इस साइट पर लॉगिन करने के लिए आपका लॉगिन आईडी आपका PAN होगा और आपके पास हर बार एक ओटीपी आएगा जिसके जरिए आप लॉगिन कर पाएंगे.
सफलतापूर्वक लॉगिन करने पर आप जब एप्लीकेशन फॉर्म खोलेंगे तो आपको उसमें पर्सनल डिटेल्स , बैंक डिटेल्स, एड्रेस डिटेल्स और जॉइंट एप्लीकेंट डिटेल्स, फ्लैट के लिए जो कैटेगरी ले रहे हैं वो और लोकेशन की प्रीफरेंस देनी होगी.
अपने फोटोग्राफ की स्कैंड इमेज के साथ आपको एप्लीकेंट के सिग्नेचर और अगर कोई जॉइंट एप्लीकेंट है तो उसका भी साइन स्कैन कराकर अपने पास रखना होगा और जरूरत पड़ने पर साइट पर अपलोड करना होगा.
ये सब डिटेल्स भरने के बाद आप जब फाइनल सबमिशन करेंगे तो आपको नेट बैंकिंग के जरिए या NEFT या RTGS पेमेंट जो बैंक की शाखा के ई-चालान के जरिए किया हुआ हो, वो जमा करना होगा जो फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन अमाउंट के तौर पर भरा जाएगा.
अगर एप्लीकेंट ने NEFT/RTGS का विकल्प चुना है तो उन्हें ई-चालान के लिए किसी बैंक का चुनाव करना होगा और फिर उसे सबमिट करना होगा. चालान जेनरेट होने के बाद नेक्स्ट स्क्रीन पर आएगा और इसको लेकर रजिस्ट्रेशन अमाउंट जमा करें.
अगर एप्लीकेंट ने नेटबैंकिंग का विकल्प चुना है तो उसे पहले बैंक का चुनाव करना होगा और इसके बाद उस बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.
जब पेमेंट हो जाए तो आपको एक एकनॉलिजमेंट स्लिप स्क्रीन पर मिलेगी और इसको आप संभाल कर भी रख लें (सॉफ्टकॉपी) में.
इसके अलावा आपको 'माई पेमेंट' ऑप्शन में भी जाकर ये स्लिप मिल सकती है.
DDA फ्लैट्स के लिए कौन अप्लाई कर सकता है
एप्लीकेंट की आयु 18 साल होनी चाहिए और उसके पास या उसके जीवनसाथी के पास दिल्ली, नई दिल्ली या दिल्ली कैंटोमेंट एरिया में 67 वर्गमीटर से ज्यादा की रेसीडेंशियल प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए. ना ही एप्लीकेंट के अविवाहित बच्चों के पास इस तरह की कोई प्रॉपर्टी दिल्ली के शहरी इलाके में या बताए गए इलाके में होनी चाहिए.
एक उम्मीदवार केवल एक ही एप्लीकेशन फाइल कर सकता है.
एक पति और पत्नी दोनों ही अलग-अलग रूप से स्कीम के तहत घर के लिए एप्लाई कर सकते हैं लेकिन अगर दोनों का ड्रॉ में सेलेक्शन हो जाता है तो उनमें से केवल एक ही फ्लैट का हकदार बन सकेगा.
ये भी पढ़ें