DDA Housing Scheme: अगर आप भी नए साल में दिल्ली में घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपके लिए अच्छा मौका है. DDA आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें आप सस्ते घर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. माना जा रहा है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नई आवासीय योजना न्यू ईयर पर शुरू हो सकती है. इस योजना में करीब 15500 फ्लैट्स शामिल होंगे.
कई कैटेगिरी के होंगे फ्लैट्स
इस योजना के तहत HIG, LIG, EWS और MIG फ्लैट्स शामिल रहेंगे. बता दें इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए करीब 2 महीने का समय दिया जाएगा. बता दें ये सभी फ्लैट्स दिल्ली के एरिया में शामिल होंगे. इस स्कीम के लिए आप गुरुवार यानी आज से ही आवेदन कर सकते हैं.
जानिए किन लोकेशन में मिल सकते हैं फ्लैट्स
आपको ये फ्लैट्स द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला जैसी लोकेशन पर मिलेंगे. आप इन फ्लैट्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. बता दें इस योजना में आपको पीएम आवास योजना के तहत सब्सिडी का भी फायदा मिलेगा.
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है. इसके अलावा अगर आपके पास दिल्ली में 67 वर्ग मीटर से ज्यादा का प्लाट या फिर फ्लैट है तो आप इस स्कीम में अप्लाई नहीं कर सकते हैं.
DDA की ऑफिशियल वेबसाइट
इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप DDA की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उस समय आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस संबधित जानकारी देनी होगी. इसके बाद में आपका यहां पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.