Flats Booking in Delhi: दिल्‍ली में घर खरीदने के बारे में विचार कर रहे लोगों के लिए अच्‍छा मौका है. डीडीए की ओर से फ्लैट की बुकिंग शुरू की गई है. डीडीए ने 30 जून को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैट की बुकिंग के लिए स्‍कीम शुरू की थी. कुल 5,500 फ्लैटों में से लगभग 25 प्रतिशत 10 जुलाई तक बुक हो चुके हैं. दिल्‍ली के अलग-अलग स्‍थानों पर 5,500 फ्लैट बुक किए जा रहे हैं. 


10 जुलाई को दोपहर से डीडीए की वेबसाइट पर बुकिंग विंडो खुलते ही 650 से ज्यादा फ्लैट बुक हो गए थे. पहले दिन द्वारका के सभी 50 फ्लैट पूरी तरह बुक हो चुके थे. डीडीए के इस स्‍कीम के तहत  नरेला, सिरसपुर, रोहिणी और लोकनायक पुरम में 1-बीएचके फ्लैट की पेशकश की जा रही है. नरेला और द्वारका में 2-बीएचके फ्लैट हैं जबकि जसोला में 3-बीएचके फ्लैट की बुकिंग की जा सकती है. 


1,400 से ज्‍यादा फ्लैट की हुई बुकिंग 


अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इन 5,500 फ्लैटों में से 21 जुलाई तक 1,400 से अधिक की बुकिंग हो चुकी है. इनमें रोहिणी में 670 फ्लैट और नरेला में 625 फ्लैट शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि जसोला में 23, सिरसपुर में 14 और लोकनायक पुरम में 33 जैसे बाकी स्थानों पर अच्‍छी बुकिंग हुई है. अधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, 21 जुलाई तक 1,415 फ्लैट बुक किए जा चुके हैं. 


आप भी करा सकते हैं बुकिंग 


अगर आप डीडीए के फ्लैट की बुकिंग कराना चाहते हैं तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. अभी भी इन फ्लैट की बुकिंग की जा रही है. फ्लैट की बुकिंग आप ऑनलाइन करा सकते हैं. डीडीए की ओर से कहा गया है कि बुकिंग के 24 घंटे के भीतर खरीदारों को ऑनलाइन लेटर जारी कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि 10 जुलाई को इन फ्लैट की बुकिंग के लिए विंडो ओपन हुए थे और सिर्फ 10 दिन में ही 25 फीसदी फ्लैट की बुकिंग हो चुकी है. 


वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक 


अधिकारियों ने बताया कि बुकिंग ओपन होने के बाद से ही वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक है. बुकिंग ओपन होने के 6 घंटे के अंदर ही 11 लाख लोग विजिट कर चुके थे. बाद में यह संख्‍या बढ़कर 17 लाख तक पहुंच गई थी. बुकिंग के लिए अभी भी वेबसाइट ओपन है. आप अपने दस्‍तावेजों के साथ बुकिंग करा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें 


Car Insurance During Monsoon: बारिश-बाढ़ में डूबी कार तो न करें ये गलती, वर्ना कवरेज के बाद भी रिजेक्ट होगा इंश्योरेंस का क्लेम