DDA Flats Scheme: राजधानी दिल्ली (Delhi) और इसके आसपास रहने वालों के लिए दिल्ली में घर (Delhi Property) खरीदने का सपना ज्यादातर लोगों का होता है लेकिन प्रॉपर्टी इतनी महंगी है कि ये सपना कई बार अधूरा रह जाता है. अब आपकी ये ख्वाहिश पूरी हो सकती है क्योंकि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) करीब 18,000 सस्ते घरों की स्पेशल हाउसिंग (Special Housing scheme) स्कीम लाया है.
किन इलाकों में मिलने वाले हैं ये घर
द्वारका, रोहिणी, जसोला, वसंत कुंज, पश्चिम विहार और नरेला में ये फ्लैट अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलॉट किए जाएंगे और इनमें हाई इनकम ग्रुप, मिड इनकम ग्रुप और इकनॉमिकली वीकर सेक्शन के अलावा लो इनकम ग्रुप के लिए भी फ्लैट देने की योजना है. ये फ्लैट मुख्य रूप से वो हैं जो पिछली हाउसिंग स्कीम में बिना बिके हुए रह गए थे और इस बार डिस्काउंट पर ऑफर किए जा रहे हैं.
यहां जानें फ्लैट्स की संख्या और इलाकों की डिटेल्स
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA)के मुताबिक इस स्कीम में 202 हाई इनकम ग्रुप फ्लैट्स जो 3बीएचके के हैं वो वसंत कुंज, जसोला, पश्चिम विहार और द्वारका में डिस्काउंट रेट पर दिए जाएंगे. इसके अलावा तीन 2बीएचके फ्लैट जो हाई इनकम ग्रुप के लिए हैं वो वसंत कुंज में उपलब्ध होंगे. वहीं द्वारका, नरेला और रोहणी में 2 बीएचके फ्लैट उपलब्ध होंगे जो मिड इनकम ग्रुप के लिए हैं और इनकी संख्या 976 होगी. इसके अलावा 11,452 लो इनकम ग्रुप वाले 1 बीएचके फ्लैट दिए जाएंगे और 5702 फ्लैट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) यानी इकनॉमिकली वीक सेक्शन या जनता फ्लैट्स के तौर पर रखे जाएंगे.
जानें रजिस्ट्रेशन फीस
EWS के लिए रजिस्ट्रेशन की फीस 25,000 होगी और एप्लीकेशन प्रोसेसिंग फीस 2000 होगी जो नॉन रिफंडेबल है. इस तरह जनता या EWS के लिए कुल 27,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस होगी.
लो इनकम ग्रुप (LIG) के लिए रजिस्ट्रेशन की फीस 1 लाख रुपये होगी और एप्लीकेशन प्रोसेसिंग फीस 2000 होगी जो नॉन रिफंडेबल है. इस तरह कुल मिलाकर 1 लाख 2 हजार रुपये कुल फीस होगी.
मिड इनकम ग्रुप या (MIG) के लिए 2 लाख रुपये रजिस्ट्रेशन फीस और 2000 हजार रुपये नॉन रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस होगी जो कुल मिलाकर 2 लाख 2 हजार रुपये की फीस होगी.
हाई इनकम गॅुप (HIG) के लिए 2 लाख रुपये रजिस्ट्रेशन फीस और 2000 हजार रुपये नॉन रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस होगी जो कुल मिलाकर 2 लाख 2 हजार रुपये की फीस होगी.