DDA Housing Scheme: दिल्ली में अपने घर का सपना पूरा करने का मौका, इस त्योहारी सीजन में आ सकती है डीडीए की नई स्कीम
DDA Scheme 2023: दिल्ली में अपने घर का सपना पूरा कर पाना हर किसी के वश की बात नहीं रह गई है. ऐसे में डीडीए की हाउसिंग स्कीम से लोगों को अपने इस सपने को पूरा करने का मौका मिलता है...
![DDA Housing Scheme: दिल्ली में अपने घर का सपना पूरा करने का मौका, इस त्योहारी सीजन में आ सकती है डीडीए की नई स्कीम DDA to launch new housing scheme 2023 before Diwali in this festive season DDA Housing Scheme: दिल्ली में अपने घर का सपना पूरा करने का मौका, इस त्योहारी सीजन में आ सकती है डीडीए की नई स्कीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/20/e998c28cc8d64124a42843de6173f8b41695173385931685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजधानी दिल्ली में अपने घर का सपना देख रहे लोगों को इस त्योहारी सीजन में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. उन्हें अपने इस सपने को पूरा करने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम इस साल त्योहारों के दौरान लॉन्च की जा सकती है.
दिवाली से पहले होगा ऐलान
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए दिवाली से पहले अपनी नई हाउसिंग स्कीम को लॉन्च करने का ऐलान कर सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, डीडीए की हाउसिंग स्कीम 2023 में कई लोगों को अपने घर का सपना पूरा करने में मदद मिल सकती है. इस स्कीम में राजधानी दिल्ली के कई प्रमुख लोकेशंस पर फ्लैट मिलने वाले हैं.
स्कीम में इन कैटगरी के फ्लैट
रिपोर्ट की मानें तो डीडीए की हाउसिंग स्कीम 2023 में 3000 प्रीमियम प्रॉपर्टीज हो सकती हैं. ये प्रॉपर्टीज सुपर एचआईजी (Super High-Income Group), एचआईजी, एमआईजी और ईडब्ल्यूएस (Economically Weaker Section) के लिए होंगे. डीडीए के ये फ्लैट द्वारका, लोक नायक पुरम, वसंत कुंज जैसे लोकेशंस पर हैं. ये फ्लैट फिलहाल निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं.
यहां बन रहे हैं डीडीए के फ्लैट
लोकनायक पुरम में बन रहे डीडीए के फ्लैट तैयार हो चुके हैं. उन्हें सिर्फ फायर डिपार्टमेंट से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिलना बाकी है. द्वारका के सेक्टर 19बी में पेंटहाउस और सुपर एचआईजी फ्लैट बन रहे हैं. द्वारका सेक्टर 14 में एमआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाए जा रहे हैं. लोकनायक पुरम में भी एमआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाए गए हैं.
इस बार बदल सकती है प्रक्रिया
डीडीए अपनी हाउसिंग स्कीम के तहत लॉटरी के जरिए खरीदारों को घर देता है. आवेदन की प्रक्रिया, लॉटरी निकालने और फ्लैट आवंटित करने में अमूमन डीडीए को 3-4 महीने का समय लग सकता है. इस बार डीडीए की प्रक्रिया में कुछ बदलाव देखने को मिल सकती है. दरअसल डीडीए के सामने फ्लैट नहीं बिक पाने की समस्या आ गई है. उसके पास करीब 40 हजार बिना बिके फ्लैट बचे हुए हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए डीडीए ने एक कंसल्टेंट हायर किया है, जिसकी रिपोर्ट अगले एक महीने में आ सकती है.
ये भी पढ़ें: विकसित देशों की जमात से भारत इतनी दूर... 2047 तक पूरा हो पाएगा पीएम मोदी का सपना?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)