Jeevan Pramaan Patra Submission Date Extended: सरकारी पेंशनभोगियों के लिए ये खबर जानना जरुरी है. पेंशनधारकों के लिये अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र ( Annual Life Certificate ) जमा करने के डेडलाईन को एक महीने के लिये आगे बढ़ा दिया गया है. जीवन प्रमाण पत्र ( Annual Life Certificate ) को जमा करने की अंतिम तारीख  31 दिसंबर 2021 कर दिया गया है.  


ये भी पढ़ें : Covid19 Impact: कोरोना महामारी के चलते 9 फीसदी MSME हुये बंद, राहुल गांधी के सवाल पर MSME मंत्री नारायण राणे ने दी जानकारी


वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की तारीख आगे से बढ़ने का सबसे बड़ा फायदा सीनियर सिटीजन सरकारी पेंशनधारकों को होगा, जिन्होंने अबतक प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है. आपको बता दें पेंशनभोगियों को पेंशन हासिल करने के लिये हर वर्ष के नवंबर महीने में जीवन प्रमाण पत्र को जमा करना जरूरी होता है.  Department of Pension and Pensioners’ Welfare ने 1 दिसंबर, 2021 को एक ज्ञापन के माध्यम से तारीख को आगे बढ़ाने का ऐलान किया है. 


ये भी पढ़ें : Interest Rates Hike: आसमान छूती महंगाई के चलते बैंक ऑफ इंग्लैंड ने महंगा किया कर्ज, क्या भारत पर भी होगा असर?


झापन के मुताबिक, कई सारे राज्यों में चल रहे कोविड-19 महामारी को देखते हुए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए मौजूदा समय सीमा को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. तारीख आगे बढ़ने के बाद अब, केंद्र सरकार के सभी पेंशनभोगी 31 दिसंबर 2021 तक जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।. हालांकि इस एक्सटेंडेड पीरियड के  के दौरान बिना किसी रुकावट के पेंशन का भुगतान जारी रहेगा.