Gold Price: सोने के दाम 9 महीने के उच्चतम स्तर पर, कंपनियां दे रही सोने पर डिस्काउंट
Gold Price At Record High : सोने के दामों में भारी उछाल के चलते शादियों के सीजन के बावजूद डिमांड में कमी आई है. दो महीने में सोना 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है.
Gold Price News: सोने के दामों में भारी उछाल हाल के दिनों में देखने को मिली है जिसके मद्देनजर डीलर्स शादियों के सीजन में सोने पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. शादियों के सीजन के बावजूद सोने के दाम 9 महीने के उच्चतम स्तर 54,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है. एमसीएक्स पर सोना 54,156 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
शादियों के सीजन के बावजूद सोने के दाम दो महीने में 49,000 रुपये से बढ़कर 54,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जिसके चलते सोने की मांग घटी है. यानि दो महीने में 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा दाम बढ़े हैं. ऐसे में डीलर्स सोने पर 20 डॉलर प्रति आउंस का डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं. ग्लोबल मार्केट में सोना 1793 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने की संभावना और मैक्रो इकॉनमिक डेवलपमेंट के चलते सोना निवेशकों का सबसे पसंदीदा एसेट क्लास बना हुआ है. फेडरल रिजर्व की फिर से 14 दिसंबर को बैठक है जिसमें ब्याज दरों पर फैसला लिया जाना है. जिसके बाद सोने के दामों में और उछाल आने की संभावना है.
इस बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपये घटकर 54,305 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,335 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी का भाव 558 रुपये की तेजी के साथ 67,365 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘रुपये के मजबूत होने से घरेलू बाजार में सोने की कीमत में कुछ गिरावट आई. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘डॉलर इंडेक्स में गिरावट आने के बीच सोने और चांदी की कीमतों में तेजी रही. निवेशकों की निगाह अगले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक में ब्याज दर में वृद्धि के संदर्भ में होने वाले फैसले और महत्वपूर्ण मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर है.
ये भी पढ़ें