DA Increase: केंद्र सरकार के इन कर्मचारियों को भी मिली खुशखबरी, बढ़ गई वेतन
DA Increase: केंद्र सरकार ने दीपावली के पहले कर्मचारियों और पेंशन धारकों के लिए डीए में 4 फीसद वृद्धि का एलान किया था. हालांकि, कुछ कर्मचारी अभी तक इस लाभ से वंचित थे.
![DA Increase: केंद्र सरकार के इन कर्मचारियों को भी मिली खुशखबरी, बढ़ गई वेतन Dearness allowance increased for these central government employees DA Increase: केंद्र सरकार के इन कर्मचारियों को भी मिली खुशखबरी, बढ़ गई वेतन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/776211b2754e833632435dc03ab4f7f41700891776351885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DA Increase: केंद्र सरकार ने 6वें और 5वें वेतन आयोग के पूर्व-संशोधित वेतनमान के हिसाब से सैलरी पा रहे कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. सेन्ट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज (CPSE) में काम कर रहे इन कमर्चारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ा दिया गया है. बढ़ा हुआ डीए एक जुलाई, 2023 से लागू माना जाएगा. यह कर्मचारी लंबे समय से सरकार के एलान की राह तक रहे थे. क्योंकि, केंद्र समेत कई राज्यों ने अन्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दीपावली से पहले ही बढ़ा दिया था. आइए समझते हैं कि इस फैसले से कर्मचारियों को कितना फायदा होगा.
डीए बेसिक पे का 230 फीसद हो जाएगा
वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज ने 16 नवंबर को महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया था. आदेश के अनुसार 6वें वेतन वेतन आयोग के ग्रेड पे हिसाब से वेतन पा रहे कर्मचारी इससे लाभांवित होंगे. उनका डीए बेसिक पे का 230 फीसद हो जाएगा. अभी तक उन्हें 221 फीसद महंगाई भत्ता मिल रहा था. यह फैसला उन कर्मचारियों लागू होगा, जिनकी वेतन 14 अक्टूबर, 2008 को जारी एक आदेश के तहत एक जनवरी, 2006 से संशोधित की गई थी.
कितना होगा फायदा
महंगाई भत्ते की गणना कर्मचारी की बेसिक पे के आधार पर की जाती है. इससे 40 हजार बेसिक पे वाले कर्मचारी की सैलरी लगभग 7000 रुपये बढ़ जाएगी. इस निर्णय से पेंशन पा रहे कर्मचारियों को भी लाभ होगा.
7वें वेतन आयोग वालों का डीए 4 फीसद बढ़ा था
केंद्र सरकार ने दीपावली के पहले कर्मचारियों और पेंशन धारकों के लिए डीए में 4 फीसद वृद्धि का एलान किया था. उनका डीए 42 फीसद से बढ़ाकर 46 फीसद कर दिया गया था. इसके बाद कई राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में भी डीए बढ़ाया गया था. हालांकि, 6वें और 5वें वेतन आयोग के हिसाब से सैलरी और पेंशन ले रहे कर्मचारी अभी तक मायूस थे.
क्यों होती है डीए में बढ़ोतरी
डीए में बढ़ोतरी महंगाई के असर को कम करने के लिए की जाती है. केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते में संशोधन करती है. डीए की गणना इस आधार पर की जाती है कि कर्मचारी की तैनाती कहां है. इसमें देखा जाता है कि वह बड़े शहर, छोटे शहर या ग्रामीण इलाके में से कहां तैनात है. उस आधार पर महंगाई भत्ता कम या ज्यादा हो सकता है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)